![दुर्लभ पहाड़ी सांप का रेस्क्यू। दुर्लभ पहाड़ी सांप का रेस्क्यू।](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEh1GWBcz_InezsAOEj6_QOOFWWX19oqjiMj4TBbMluKGbO-XUOUCoe7axMw6XQbUR-ivMNARMfD1rrn3mygG9SUS5WGFpEt5p4IZV7oYd_6QNjPNV6TwBuECNsTIPCRNdPlEp8ZIRj-XzYiq8IkiqjsvwTrQn0Z95HBOBPD03WSyTFQ1ZLxZgDCaCapDMQ/s320/IMG-20240401-WA0451.jpg)
दुर्लभ पहाड़ी सांप का रेस्क्यू।
वाल्मीकि नगर /कृष्णा कुमार/ ब्लॉक रिपोर्टर/ पश्चिम चंपारण/ बिहार।
मौसम का मिजाज तल्ख होते ही वाल्मीकिनगर में सांपों के निकलने का सिलसिला शुरू हो गया है। इनमें सामान्य व विलुप्त प्रजाति के सांप भी शामिल हैं। वाल्मीकिनगर में ऐसे ही एक सांप का रेस्क्यू किया गया है, जिसकी पहचान वन सुंदरी के रूप में हुई है।यह सांप आयुष चिकित्सक डॉक्टर संजय कुमार सिंह के घर के अंदर बैठा था। रेसक्यू टीम ने वनसुंदरी सांप को सुरक्षित पकड़कर जटाशंकर जंगल में छोड़ दिया है।
यह सांप बिल्कुल ही अजीब था। सांप को देख स्वजन घबरा गए। उन्हें चिंता सताने लगी कि कहीं अजीब गरीब सांप जहरीला तो नहीं है। वह परिवार के किसी सदस्य को नुकसान पहुंचा सकता है।
सांप को देख रेस्क्यू टीम को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही स्नैक कैचर गोरख राम, अनुज कुमार मौके पर पहुंचे। उन्होंने देखते ही देखते आसानी से सांप को पकड़ लिया। इस सांप की पहचान विलुप्त प्रजाति के वन सुंदरी सांप के रूप में हुई। इस बाबत वाल्मीकिनगर रेंजर राजकुमार पासवान ने बताया कि वन सुंदरी सांप जहरीला नहीं होता, लेकिन जानकारी के अभाव में लोग सांप को मार देते हैं। गर्मी का मौसम शुरू हो गया है। जिससे सांप बाहर निकल रहे हैं। ऐसे में सर्पदंश से बचाव के लिए सावधानी जरूरी है। खासकर रात के समय बिस्तर को अच्छी तरह साफ कर लें और मच्छरदानी का उपयोग करें। सर्पदंश की घटना घटित होती है तो घबराएं नहीं, बिना देर किए मरीज को अस्पताल पहुंचाएं। झाड़ फूंक के चक्कर में न पड़े।
.
0 Response to "दुर्लभ पहाड़ी सांप का रेस्क्यू।"
एक टिप्पणी भेजें