-->
वीटीआर में फायर की सीजन शुरू होते ही, वन विभाग ने भी कमर कसली है।

वीटीआर में फायर की सीजन शुरू होते ही, वन विभाग ने भी कमर कसली है।



वाल्मीकि नगर /कृष्णा कुमार/ ब्लॉक रिपोर्टर/ पश्चिम चंपारण/ बिहार।

वीटीआर में फायर सीजन शुरू होते ही वन विभाग ने भी कमर कसली है।जहां जंगलों को आग से बचाने के लिए कंट्रोल फायर का काम किया जा रहा है। वही दुसरे ओर सुखे पत्तों को जलाकर आग के फैलने की संभावना को कम किया जा रहा है। लिहाजा, इन दिनों वन क्षेत्र के आसपास अगलगी संभावित क्षेत्रों में कंट्रोल फायर की कवायद की जा रही है। इस बाबत वाल्मीकिनगर रेंजर राजकुमार पासवान ने बताया कि कंट्रोल फायर से आग लगने की संभावना कम हो जाती है। जितना सूखा पत्ता जंगल से कम किया जाएगा। उतना ही आग के फैलने की घटना कम होगी।लिहाजा, संवेदनशील स्थानों से फायर लाइन पट्टियां बनाकर सफाई की जा रही है। अगलगी की घटनाओं पर विराम लगाने के लिए वनवर्ती इलाकों के ग्रामीणो को जागरूक किया जा रहा है।

 उन्होंने बताया कि कंट्रोल फायर में स्थानीय लोगों की मदद भी ली जाएगी।ताकि, किसी भी परिस्थिति की मैन पावर की कमी न हो और किसी भी समस्या का मौके पर ही निवारण किया जा सकें। पिछले साल 2023 में वीटीआर क्षेत्र में वनाग्नि की काफी घटनाएं हुई थी। जिसे देखते हुए इस बार पहले से ही काम करना शुरू कर दिया गया है।इसके अलावा उन्होंने कहा कि यदि कोई भी शरारती तत्व जंगल में आग लगाते पाया जाता है तो उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई भी की जाएगी।

0 Response to "वीटीआर में फायर की सीजन शुरू होते ही, वन विभाग ने भी कमर कसली है।"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article