फायर वाचरो के बीच खाद्य सामाग्री का वितरण किया गया।
मंगलवार, 2 अप्रैल 2024
Comment
वाल्मीकि नगर /कृष्णा कुमार/ ब्लॉक रिपोर्टर/ पश्चिम चंपारण/ बिहार।
वाल्मीकि टाइगर रिजर्व के वन प्रमंडल 2 के जंगल में लगने वाली आग को फैलने से रोकने के लिए फायर वाचर की टीम तैनात है। वीटीआर के जंगल में वन अग्नि से होने वाली क्षति को कम करने के लिए फायर वाचरो की तैनाती की गई है।
चूड़ा-गुड़ लेकर आग बुझाने के लिए जंगल में उतरेंगे फायर वाचर
इस बाबत वनपाल गजेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि विषम परिस्थिति में फायर वाचर उपलब्ध संसाधनों का प्रयोग करते हुए आग बुझाते हैं। आग काफी कठिन पहाड़ों के उपर भी लगी होती हैं, जहां आग तेजी से फैलता है और आग बुझाने में काफी जोखिम होता है। रात में उनके लौटने का कोई समय निश्चित नहीं होता है। ऐसे हालात के लिए उन्हे विभाग की ओर से खाद्य सामाग्री उपलब्ध कराई गई है।
0 Response to "फायर वाचरो के बीच खाद्य सामाग्री का वितरण किया गया।"
एक टिप्पणी भेजें