बहन जी की एक झलक पाने को भीड़ हुई व्याकुल
जनपद फतेहपुर उत्तर प्रदेश
पांच किलो राशन अपनी जेब से नहीं,जनता के टैक्स दे रहे
पार्टी प्रत्याशी डॉ.मनीष सचान फतेहपुर तथा कौशांबी प्रत्याशी शुभ नारायण गौतम के लिए वोट मांगने आईं पूर्व मुख्यमंत्री बहन मायावती की एक झलक पाने को लोग उतावले हो गए।भारी भरकम पांडाल छोटा पड़ गया। भीड़ ने रिकॉर्ड तोड़ दिए।इस बीच पूर्व मुख्यमंत्री ने कांग्रेस, समाजवादी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी से सावधान रहने के लिए कहा।
पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने कहा कि कांग्रेस और भाजपा दोनों जातिवादी एवं पूंजीवादी मानसिकता की पार्टी हैं।उन्होंने अपने चार बार के उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के कार्यकाल का उल्लेख करते हुए कहा कि बहुजन समाज पार्टी घोषणा-पत्र नहीं जारी करती बल्कि काम पर विश्वास करती है। उन्होंने अपने मुख्यमंत्रित्त्व काल काम करके दिखाया है। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी प्रमोशन में आरक्षण खत्म कर दलित विरोधी मानसिकता का परिचय दे चुकी है। भारतीय जनता पार्टी सरकारी संस्थाओं को प्राइवेट सेक्टर में देकर आरक्षण को खत्म करने की साजिश कर रही है।साथ ही दलितों का शोषण और उत्पीड़न बहुत बढ़ा है।आज इस सरकार में अल्पसंख्यक मुसलमानों की हालत खराब है सच्चर कमेटी भी इसकी गवाह है।
पिछले लोकसभा चुनाव में दलित समाज का अधिकांश हिस्सा पांच किलो राशन की बाढ़ में बह गया था।इसको ध्यान में रखते हुए जनसभा में सुश्री मायावती ने कहा कि मोदी सरकार पांच किलो सड़ा राशन अपनी जेब से नहीं दे रही बल्कि जनता के टैक्स से दिया जा रहा है।हिंदुत्व की आड़ में भाजपा सरकार जुल्म और अत्याचार की सीमा लांघ चुकी है। किसान पीड़ित हैं।अर्थव्यवस्था का बुरा हाल है।मझौले और छोटे व्यापारी तंग है।महंगाई चरम पर है।भ्रष्टाचार का बोलबाला है।बहुजन समाज पार्टी ही इस जन विरोधी सरकार को रोकने में सक्षम है।भाजपा साम,दाम,दंड,भेद बेईमानी से सत्ता में आने की कोशिश कर रही है लेकिन बसपा ऐसा नहीं होने देगी।उन्होंने मीडिया पर प्रहार करते हुए कहा कि भाजपा अपने पक्ष में हवा बनाने के लिए सर्वे,एग्जिट पोल आदि का सहारा लेती है,इससे गुमराह नहीं होना है।उन्होंने कहा कि भाजपा या कांग्रेस गठबंधन दोनों से जनता का विश्वास उठ चुका है।धर्म की आड़ में मुस्लिम समाज का गलत ढंग से उत्पीड़न किया जा रहा है।इस मौके पर पूर्व विधायक प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल पूर्व विधायक मुरलीधर गौतम बाम सेफ जिला संयोजक सिपाही लाल यादव प्रभारी अरूण केशकर विनोद गौतम सुशील गौतम राजकुमार गौतम रामस्वरुप रामबचन दिलीप गौतम नगर अध्यक्ष मथुरा प्रसाद विश्वकर्मा रामहित प्रियदर्शी हुसेनगंज विधान सभा अध्यक्ष गुलसन गौतम महेन्द्र गौतम सुनील गौतम फतेहपुर एवं कौशांबी के प्रत्याशी बड़े नेताओं में अमरेंद्र बहादुर, भारती महेश चौधरी जिला अध्यक्ष कौशांबी डॉक्टर दीप गौतम जिला अध्यक्ष फतेहपुर संजय सचिन सीताराम गौतम वकील अहमद मो आसिफ पूर्व जिला अध्यक्ष संदीप जडेजा पूर्व जिला अध्यक्ष राजेश अम्बेडकर सीताराम गौतम मंत्री अशोक गौतम आदि अनेक नेता मंच पर मौजूद रहे।
संवाददाता सुशील कुमार

0 Response to "बहन जी की एक झलक पाने को भीड़ हुई व्याकुल"
एक टिप्पणी भेजें