जिलाधिकारी हमीरपुर व पुलिस अधीक्षक हमीरपुर के द्वारा नवीन गल्ला मंडी सुमेरपुर से पोलिंग पार्टियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देकर रवाना किया गया
हमीरपुर जनपद में आज दिनांक 19.05.2024 को जिलाधिकारी जनपद हमीरपुर व पुलिस अधीक्षक जनपद हमीरपुर के द्वारा नवीन गल्ला मंडी सुमेरपुर में पहुंचकर सभी 897 पोलिंग पार्टियों को आवश्यक दिशा निर्देश देकर व वाहनों में बैठाकर उनके पोलिंग बूथ के लिए रवाना किया गया।
हमीरपुर पुलिस व प्रशासन सकुशल व शांतिपूर्ण चुनाव कराए जाने हेतु प्रतिबद्ध है।
पुलिस अधीक्षक जनपद हमीरपुर के द्वारा लोकसभा सामान्य निर्वाचन वर्ष 2024 में लगे केंद्रीय बल व पुलिस बल को निर्देश दिए गए की बूथों पर सतर्कता से ड्यूटी करेंगे, कोई भी अराजकतत्व चुनाव को प्रभावित करता है तो उसकी सूचना तत्काल उच्च अधिकारियों को देंगे जिससे उसे अराजकतत्व/ व्यक्ति के विरुद्ध कठोर वैधानिक कार्रवाई की जा सके। चुनाव एक महत्वपूर्ण ड्यूटी है जिसमें किसी भी पुलिसकर्मी के द्वारा शिथिलता उदासीनता न बरती जाए तथा संपूर्ण मनोयोग से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करेंगे।
इस मौके पर संबंधित अधिकारी/कर्मचारी मौजूद रहे।
UPN TV न्यूज़ मंडल ब्यूरो चीफ कपिल देव यादव की रिपोर्ट


0 Response to "जिलाधिकारी हमीरपुर व पुलिस अधीक्षक हमीरपुर के द्वारा नवीन गल्ला मंडी सुमेरपुर से पोलिंग पार्टियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देकर रवाना किया गया"
एक टिप्पणी भेजें