-->
यज्ञ  पर आयोजित भागवत कथा की शुरुआत हुई ।

यज्ञ पर आयोजित भागवत कथा की शुरुआत हुई ।

 



सुरेश विश्वकर्मा 

    गौरहारी महोबा 

गौरहरी गांव में पिछले वर्ष श्री विष्णु महायज्ञ हुआ था जिसके उपलक्ष्य में वर्ष गांठ का आयोजन हो रहा है जिसमे पूरे गांव में कलश यात्रा निकाली गई इसके बाद श्री मद भागवत कथा को लोगो ने श्रवण किया गया।

   महराज श्री दत्तात्रेय जी ने कहा की श्री मद भागवत कथा में वैसे तो अठारह हजार श्लोक है लेकिन सात दिन में अठारह हजार श्लोक नही कहे जा सकते ।

महराज जी ने कहा की सबसे पहले इस दुनिया में श्री भागवत कथा राजा परीक्षित ने महान ज्ञानी महराज श्री सुकदेव जी महराज से सुनी थी ।

महराज जी ने कहा की जो व्यक्ति श्री मद भागवत कथा को श्रवण करता है उसका जीवन में कभी कोई कमी नहीं रहती इसलिए इस धरती पर जन्म मनुष्य को श्री मद भागवत का श्रवण अवश्य करना चाहिए । 

महराज जी ने बताया की श्री मद भागवत कथा में चार कृष्ण बताए गए है जैसे आदि नारायण वासदेव ,दूसरे कृष्ण जो वृंदावन में आए तीसरे कृष्ण जिसने भागवत सुनाई राजा परीक्षित को सुकदेव जी महराज 

एक नाम अर्जुन भी है जिसको कृष्ण कहते है।

0 Response to "यज्ञ पर आयोजित भागवत कथा की शुरुआत हुई ।"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article