ट्रैक्टर पलटने से हुई चालक की मौत
रिपोर्ट - सुरेश विश्वकर्मा मंडल ब्यूरो महोबा।
महोबा जिले के थाना कबरई के अंतर्गत ग्राम धरौन बांध में कार्यरत टैक्टर पलटने से हुआ हादसा।चालक की हुई मौत।
मामला महोबा जिले के थाना कबरई के अंतर्गत का है जहां पर शिवम पुत्र राजा भैया प्रजापति उम्र 20 वर्ष निवासी खन्ना ने अपना ट्रैक्टर कबरई बांध पर कार्य करने के लिए लगाया था ।
आज दिनांक 7/5/2024 मंगलवार को वह सुबह 10 बजे पत्थर से भरी ट्राली जब बंधे के रास्ते से नीचे लेकर आ रहा था तभी अचानक टैक्टर का संतुलन बिगड़ जाने से उसका ट्रैक्टर बगल की खाई में नीचे गिर गया।
साथ में बैठे जीतेंद्र यादव पुत्र जिलाजीत यादव उम्र 30वर्ष निवासी जिला भदोही और चालक शिवम पुत्र राजा भैया प्रजापति उम्र 20 वर्ष नीचे दब गए।
मौके पर पहुंची पुलिस ने
दोनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
जिसमें शिवम को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।
तो वहीं इस मातम से मृतक चालक शिवम् प्रजापति का परिवार पूरी तरह दुखी है परिवार वालों का रो- रो कर बुरा हाल बना हुआ है।
0 Response to "ट्रैक्टर पलटने से हुई चालक की मौत"
एक टिप्पणी भेजें