
भारत-नेपाल सीमा सुरक्षा को सुदृढ़ करने हेतु एसएसबी पलिया एवं एपीएफ नेपाल द्वारा संयुक्त गश्त
संवाददाता संजय सिंह लखीमपुर खीरी 39वीं वाहिनी, सशस्त्र सीमा बल, पलिया की सीमा चौकी गौरीफंटा द्वारा कमांडेंट रबीन्द्र कुमार राजेश्वरी के दिशा-निर्देशन में नेपाल की 34वीं वाहिनी, सशस्त्र प्रहरी बल के साथ भारत-नेपाल अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर संयुक्त गश्त का आयोजन किया गया । इस संयुक्त गश्त के दौरान सीमा क्षेत्र में स्थित सीमा स्तंभों की भौतिक रूप से गहन जांच की गई तथा दोनों देशों के बल के कार्मिकों द्वारा क्षेत्र में किसी भी प्रकार के अतिक्रमण, अवैध गतिविधियों अथवा संदिग्ध निर्माण की जानकारी ली गई । संयुक्त गश्त का मुख्य उद्देश्य द्विपक्षीय विश्वास को और मजबूत करना, सीमा क्षेत्र में सुरक्षा सुनिश्चित करना तथा दोनों देशों के सुरक्षा बलों के बीच समन्वय को और अधिक प्रभावी बनाना रहा । कमांडेंट रबीन्द्र कुमार राजेश्वरी ने बताया कि इस प्रकार की संयुक्त गश्त से पारस्परिक संवाद एवं सूचना आदान-प्रदान बेहतर होता है, जिससे सीमाई क्षेत्रों में किसी भी आपराधिक गतिविधि पर प्रभावी नियंत्रण संभव हो पाता है । सशस्त्र सीमा बल सदैव भारत-नेपाल की मित्रता, आपसी सहयोग और क्षेत्रीय शांति के लिए प्रतिबद्ध है तथा भविष्य में भी इस प्रकार की संयुक्त पहलें निरंतर जारी रहेंगी ।
0 Response to "भारत-नेपाल सीमा सुरक्षा को सुदृढ़ करने हेतु एसएसबी पलिया एवं एपीएफ नेपाल द्वारा संयुक्त गश्त"
एक टिप्पणी भेजें