-->
62 वीं अंतर्जनपदीय गोरखपुर जोन पुलिस तैराकी एवं क्राॅस कंट्री प्रतियोगिता में देवरिया रहा प्रथम

62 वीं अंतर्जनपदीय गोरखपुर जोन पुलिस तैराकी एवं क्राॅस कंट्री प्रतियोगिता में देवरिया रहा प्रथम



--------------------प्रतियोगिता में 10 जनपदों के प्रतिभागियों ने भाग लिया। -------------------- बरहज-देवरिया,62 वीं अंतर्जनपदीय गोरखपुर जोन पुलिस तैराकी एवं क्राॅस कंट्री प्रतियोगिता सन 2024 का जनपद सिद्धार्थनगर में आयोजित हुआ। इसमें 10 जनपदों द्वारा प्रतिभाग किया गया । प्रत्येक जनपद से 6 खिलाड़ी ने भाग लिया। जिसमें क्राॅस कंट्री 10 किलोमीटर की दौड़ में देवरिया ने प्रथम स्थान के साथ चल वैजयंती (शिल्ड ) प्राप्त किया तथा देवरिया के आरक्षी सत्य प्रकाश यादव को क्राॅस कंट्री में सर्वश्रेष्ठ धावक घोषित किया गया। इस प्रतियोगिता के टीम मैनेजर के रूप में उप निरीक्षक जयशंकर मिश्रा एवं टीम कैप्टन आरक्षी अमित कुमार चौबे के नेतृत्व में टीम का शानदार प्रदर्शन रहा । 50 मीटर की फ्री स्टाइल दीपक राजभर,सन्त विजय यादव, राहुल प्रजापति रहे, खिलाड़ियों में सत्य प्रकाश यादव, संदीप यादव, सुखवीर,अजय कुमार यादव ने भाग लिया, जिसमें 50 मीटर बटर स्टोक, 4×100 मीटर फ्री स्टाइल रिले, 50 मीटर बैक स्ट्रोक, 50 मीटर ब्रेस्ट स्ट्रोक,100 मीटर बैक स्ट्रोक,100 मीटर बैक स्ट्रोक मे प्रतिभागी खिलाड़ियों ने भाग लिया,और प्रथम स्थान प्राप्त कर देवरिया जिले का नाम रोशन किया। UPN न्यूज चैनल बरहज देवरिया, जिला ब्यूरो गजानन्द मौर्य

0 Response to "62 वीं अंतर्जनपदीय गोरखपुर जोन पुलिस तैराकी एवं क्राॅस कंट्री प्रतियोगिता में देवरिया रहा प्रथम"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article