-->
लक्ष्य एजूकेशनल सोसायटी ने बच्चों को स्मृति चिन्ह देकर किया पुरस्कृत

लक्ष्य एजूकेशनल सोसायटी ने बच्चों को स्मृति चिन्ह देकर किया पुरस्कृत

  । --------------------बरहज देवरिया-रविवार को बरहज के नन्दना वार्ड पूर्वी में चल रहे लक्ष्य एजूकेशनल सोसायटी ने 29 सितम्बर को हुए सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में 1555 बच्चों ने भाग लिया था ।




जिसमें प्रथम आयुषी खरवार नौका टोला , द्वितीय राज चौहान, शोभा विश्वकर्मा,पुजा विश्वकर्मा,अंविका चौहान,आकाश कुमार,दिव्या पाण्डेय,दिवशी, विवेकानन्द,मयंक,सुरज, लक्की,यास्मीन शाहीद,मुस्ताक,सत्यम,शिवांस कन्नौजिया, तृतीय तथा कई बच्चियों को सान्त्वना के रूप में स्मृति चिन्ह तथा अंक पत्र देकर किया पुरस्कृत। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि तहसीलदार अरूण कुमार तथा विशिष्ट अतिथि रविन्द्र कुमार मौर्य द्वारा बच्चों को स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया। मुख्य अतिथि ने कहा कि बच्चों को शिक्षा के क्षेत्र में कम्प्यूटर अधिक महत्वपूर्ण है इस लिए बच्चों अपने जीवन में कुछ हासिल करना है तो ऐसे होने वाले प्रतियोगिता में अवश्य भाग लेना चाहिए। विशिष्ट अतिथि ने कहा कि अगर माता पिता का सम्मान बढ़ाना है तो उनके बताए हुए मार्ग पर चल कर कुछ कर दिखाने का हौसला रखना है । जिससे हमपर गर्व करे । अतिथियों ने बच्चों को अपने लक्ष्य तक पहुंचने की शुभकामनाए दी। इस कार्यक्रम की अध्यक्ष दिव्या मद्वेशिया ने कहा कि समाज में ग़रीब बच्चों के लिए निशुल्क शिक्षा भी दी जाती है । इस कार्यक्रम में उपाध्यक्ष करम चन्द (चंदन ), अशोक मद्वेशिया,प्रतिक ,सुरज राकेश,अंजली, विकास,अनीता मद्वेशिया,निशा,आदि उपस्थित रहे । UPN न्यूज चैनल बरहज देवरिया, जिला ब्यूरो गजानन्द मौर्य

0 Response to "लक्ष्य एजूकेशनल सोसायटी ने बच्चों को स्मृति चिन्ह देकर किया पुरस्कृत"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article