![सोशल मीडिया के जरिए अश्लील पोस्ट डालने वाले अमित जायसवाल पर मुकदमा दर्ज, भेजा जेल सोशल मीडिया के जरिए अश्लील पोस्ट डालने वाले अमित जायसवाल पर मुकदमा दर्ज, भेजा जेल](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEiIAknn0sHNRY3l9DLbFCuE02Z7igBIGFMC-n9WI51TWUeIILvleX0rFJJJ1M_95goPBMF-g153pbABY3xdHyU7EFytKUUY2oLqafze07iQxjCY439meenhDIr00dfDwJU3AHLtii3iWOz85vCr3r9D6mOPRdEf6_ucGMbIDiukxkvHRBDylWWa3IQ1eWQ/s320/IMG-20240907-WA0002.jpg)
सोशल मीडिया के जरिए अश्लील पोस्ट डालने वाले अमित जायसवाल पर मुकदमा दर्ज, भेजा जेल
बरहज,देवरिया| तहसील बरहज जनपद देवरिया बरहज नगर पालिका क्षेत्र बरहज पुलिस चौकी के ठीक सामने का रहने वाला अमित जायसवाल गुरुवार 5 सितंबर 2024 को सुबह साइबर टीम के द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार अमित जायसवाल पुत्र मनोज जायसवाल भाजपा पिछड़ा मोर्चा का पूर्व जिला महामंत्री एवं जिले के बड़े नेताओं के काफी नजदीक बताया जाता है। अमित जायसवाल फेसबुक पर रैबिट श्याम के नाम से फेक आईडी बनाकर, बरहज नगर पालिका अध्यक्ष एवं उनके परिवार सहित क्षेत्र के बहुत से सम्भ्रांत व्यक्तियों के खिलाफ फेसबुक फेक आईडी से अश्लील पोस्ट डालता था एवं किसी के भी पोस्ट पर कमेंट में देश में आपस में भाईचारगी को खत्म करने की बात लिखता था साथ ही किसी के भी फेसबुक पोस्ट पर इस देश में नफरत फैलाने वाली कमेंट किया करता था। साइबर टीम की गिरफ्त में आने के बाद उनके द्वारा एवं पुलिस अधिकारियों के द्वारा पूछताछ करने पर उसने उन पर राजनीतिक धौस जमाने का भी प्रयास किया। लेकिन साइबर टीम एवं पुलिस के उच्च अधिकारियों के सामने उसकी एक ना चल सकी, साइबर टीम ने उसके अश्लील पोस्ट एवं तमाम सबूतो को उसको दिखाया तो वह हक्का-बक्का रह गया। उसके मोबाइल के आईपी एड्रेस से कई अन्य सुराग भी मिले । पुलिस तहकीकात कर रही हैं। जांच के क्रम में पुलिस ने अमित जायसवाल के मोबाइल से गैर महिलाओं से चैट अश्लील वीडियो एवं बहुत सारी आपत्तिजनक के सामग्रियों की भरमार मिली। अमित जायसवाल जो अपने शातिर दिमाग से फेसबुक पर फेक आईडी रैबिट श्याम के नाम से चलाता था साइबर टीम द्वारा उससे उगलवाने के बाद बरहज पुलिस को सौंप दिया था। बरहज पुलिस ने आरोपी अमित जायसवाल को आईटी एक्ट की धारा 66 C व 45 के तहत मुकदमा पंजीकृत करते हुए शान्ति व्यवस्था प्रभावित होने की आशंका में 151 के तहत जेल भेज दिया। UPN न्यूज चैनल बरहज देवरिया, जिला ब्यूरो गजानन्द मौर्य
0 Response to "सोशल मीडिया के जरिए अश्लील पोस्ट डालने वाले अमित जायसवाल पर मुकदमा दर्ज, भेजा जेल "
एक टिप्पणी भेजें