![खाद्य सुरक्षा मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने बिक रहे मशालों की जांच हेतु लिया संज्ञान। खाद्य सुरक्षा मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने बिक रहे मशालों की जांच हेतु लिया संज्ञान।](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEiVUFhFto0vGRrSblQPOhCkRzdzK6D0Zz521x3pIoxhgahWJc0uY70Z25EwEKlMp5K_avvz8YrE61Q8Mg9uxXIBlO_I1AYYSXfSlOjzUO54ZhBdyRsjRIQKDXiTq3Ej4Oy59I22eArUCkZ16AeqZKxn1nWOAR6kvjTItfDNo21_VFk-XzCtPiw8EcRFVeY/s320/IMG-20240522-WA0011.jpg)
खाद्य सुरक्षा मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने बिक रहे मशालों की जांच हेतु लिया संज्ञान।
सुरेश विश्वकर्मा मंडल ब्यूरो महोबा।
महोबा। एमडीएच एवं एवरेस्ट कंपनी के सांभर, मद्रास करी पाउडर, करी पाउडर, मिक्स मसाला, फिश करी आदि मसालों में मिलावट को लेकर मुख्य कार्यकारी अधिकारी भारतीय खाद्य सुरक्षा मानक प्राधिकरण नई दिल्ली को भेजे गये पत्र का प्राधिकरण ने संज्ञान ले कार्यवाही करते हुए मसालों का परीक्षण करा गैर अनुपालन के मामले में खाद्य सुरक्षा और मानक अधिनियम के तहत डिफाल्टर के खिलाफ कार्यवाही का आश्वासन दिया है।
वरिष्ठ नागरिक पेंशनर्स सेवा संस्थान के प्रदेशीय महामंत्री बी0के0 तिवारी ने उक्त जानकारी देते बताया कि 29 अप्रैल को भारतीय खाद्य सुरक्षा मानक प्राधिकरण नई दिल्ली के मुख्य कार्यकारी अधिकारी कमलावर्धन राव को भेजे गये पत्र का निदेशक विनियामक अनुपालन राकेश कुमार ने संज्ञान ले खाद्य मसालों में हो रही मिलावट की जांच कराने तथा मिलावटखोरों पर सख्त कार्यवाही करने का भरोसा दिया है। उन्होने बताया कि पूरे देश में विशेष प्रवर्तन अभियान शुरू कर दिया गया है जिसके तहत सैंपल लेकर प्रत्येक उत्पाद का एथिलीन ऑक्साइड सहित प्रासंगिक मापदंडों के लिए परीक्षण कराया जा रहा है। उन्होने कहा है कि किसी भी गैर अनुपालन के मामले में खाद्य सुरक्षा और मानक अधिनियम 2006 के प्रावधानों और उसके तहत बनाए गये नियमों/विनियमों के अनुसार डिफाल्टर एफबीओं के खिलाफ आवश्यक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
0 Response to "खाद्य सुरक्षा मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने बिक रहे मशालों की जांच हेतु लिया संज्ञान।"
एक टिप्पणी भेजें