-->
सोमवार को हुई घटना को लेकर घटना स्थल पर छाया सन्नाटा

सोमवार को हुई घटना को लेकर घटना स्थल पर छाया सन्नाटा

 




। --------------------पुलिस की देख रेख में हुआ शव का अन्तिम संस्कार। --------------------बरहज देवरिया- सोमवार की शाम को लगभग 7 बजे बरहज थाना क्षेत्र अंतर्गत सतरांव बाजार में पुलिस चौकी इंचार्ज के साथ युवक दद्दन यादव 30 वर्ष पुत्र बन्धु से किसी बात को लेकर कहा सुनी में विवाद होने से हाथा पाई होते होते युवक से मारपीट होने लगी और मारपीट से युवक की हालत गंभीर देख वहां के लोगों ने उग्र होकर दरोगा को दौड़ा लिया । सूचना अनुसार दरोगा की बाईक खड़ी देखकर आक्रोश में लोगों ने बाईक को आग लगा दी और चौकी पर खड़ी चारपहिया वाहन को भी छति ग्रस्त कर दिए। घटना की सूचना मिलते ही क्षेत्राधिकारी आदित्य कुमार गौतम, थाना प्रभारी राहुल सिंह मौके पर पहुंचकर घटना से औगत हुए । तथा गांव की जनता में आक्रोश को देखते हुए कई थानों की पुलिस पहुंच गई । वहीं गम्भीर रूप से घायल युवक को तुरन्त महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज में पहुंचने के उपरान्त युवक की मृत्यु हो गई। युवक की मृत्यु के पश्चात पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर बुधवार को 10 बजे शव को बरहज श्मशान घाट पर अपर पुलिस अधीक्षक , क्षेत्राधिकारी बरहज के मौजूदगी में मुखाग्नि दि गई । मुखाग्नि के समय मौजूद प्रभारी निरीक्षक बरहज, भलुवनी अर्चना सिंह, मईल से गोरख सरोज, मदनपुर रामाज्ञा सिंह,खुखून्दु कोतवाली देवरिया के प्रभारी निरीक्षक मौजूद रहे । मृतक की पत्नी सुमन और बच्चों को देख ग्रामीणों में पुलिस के प्रति आक्रोश दिखा । अभी भी सतरांव बाजार में सन्नाटा पसरा हुआ है और पुलिस का आवागमन बना हुआ है। UPN न्यूज चैनल बरहज देवरिया। जिला ब्यूरो गजानन्द मौर्य

0 Response to "सोमवार को हुई घटना को लेकर घटना स्थल पर छाया सन्नाटा"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article