-->
मझटेनी गांव लगा मुन्नू बाबा का 28 वा मेला हुआ विशाल भंडारे का आयोजन

मझटेनी गांव लगा मुन्नू बाबा का 28 वा मेला हुआ विशाल भंडारे का आयोजन




  जनपद फतेहपुर खागा तहसील

आपको बताते चलें कि खागा कोतवाली क्षेत्र के मझतेनी गांव मे मुन्नू बाबा का 28वा मेला लगा तथा विशाल भंडारे का आयोजन हुआ। गांव के निवासियों से पता चला कि मुन्नू बहुत ही बड़े संत थे जो वहां के लोगो की हमेशा ही सहायता करते थे। लोग यह भी बताते हैं कि वह उन्नीस सौ सत्तर की बाढ़ में गांव की झील में बहते हुए आए थे लोगो ने उन्हें निकाल लिया था फिर वह इसी गांव में रहने लगे। और दैवीय आपदाओं से गांव का भला करते रहें। और एक दिन वह अपनी साधना में बैठे थे और बैठे बैठे ही ब्रह् विलीन हो गए। उसके बाद से ही मुन्नू बाबा का मेला लगने लगा बताते हैं जो व्यक्ति सच्चे मन से बाबा के दर्शन करता हैं उसकी मनो कामना अवश्य पूर्ण होती है। यह मेला प्रतिवर्ष 9तथा 10जून को होता है जिसमें दूर से कई हजार भक्त बाबा के दर्शन करते हैं तथा भंडारे का प्रसाद ग्रहण करते हैं। मेले में सभी प्रकार की घरेलू वस्तुएं, बच्चों के खेलने की वस्तुएं, झूला आदि लगा हुआ देखने को मिला। मेले मे रात में राम लीला का मंचन का कार्यक्रम रखा जाता है जिससे मेंले में आए हुए भक्त कल भी मेले मे हो रहे भंडारे का प्रसाद ग्रहण करने के बाद ही अपने घरों को जाए।आइए सुनाते हैं क्या बताते हैं गांव के निवासी

संवाददाता सुशील कुमार

0 Response to "मझटेनी गांव लगा मुन्नू बाबा का 28 वा मेला हुआ विशाल भंडारे का आयोजन"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article