![सांसद कमलेश पासवान को मंत्री बनाए जानें पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने पटाखा फोड़ बांटी मिठाई सांसद कमलेश पासवान को मंत्री बनाए जानें पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने पटाखा फोड़ बांटी मिठाई](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEjZxtkb5BG-9bIFtjWClz4kq0alzxcvBLY4OfLzTOtSmy-viJcR_pNt-QZAKGRaqR74K-8y84v_rYXc_WJsej6GBb0j7v7mgMsKjYUtRIyYJ7kjYJtPXd_Vw9IDlYw5_5AqFAExoeCMBQAN2iEGZKG29wXJiWSw8DjtgHpqqwhdJ_zMglqcX_IQqkSRLGQ/s320/IMG-20240609-WA0010.jpg)
सांसद कमलेश पासवान को मंत्री बनाए जानें पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने पटाखा फोड़ बांटी मिठाई
रविवार, 9 जून 2024
Comment
। --------------------
बरहज,देवरिया। बांसगांव संसदीय क्षेत्र से लगातार चौथी बार कमल खिलाने वाले सांसद कमलेश पासवान को मोदी कैबिनेट 3.0 में मंत्री बनाए जाने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने भाजपा नेता अमरेन्द्र गुप्ता के बस स्टैंड स्थित आवास के सामने पटाखा फोड़कर जश्न मनाया, और लोगों को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया। इस दौरान नगर अध्यक्ष विजय सिंह रिंकू, जितेन्द्र भारत, सचिन सिंह, मुकेश पटेल, पंकज विश्वकर्मा, संजय जायसवाल, गौरव जायसवाल, बृजानन्द निषाद, अर्जून भारती, बृजेश शर्मा, रामभवन सोनकर, जितेन्द्र जायसवाल, राजेश सिंह, छोटेलाल तिवारी, अन्नू, शंभू गुप्ता, सन्नी विश्वकर्म, देव कुमार, कार्तिकेय, अमन वर्मा, अर्जून भारती, गोविंद गोंड आदि दर्जनों कार्यकर्ता मौजुद रहें। UPN न्यूज चैनल बरहज देवरिया। जिला ब्यूरो गजानन्द मौर्य
0 Response to "सांसद कमलेश पासवान को मंत्री बनाए जानें पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने पटाखा फोड़ बांटी मिठाई"
एक टिप्पणी भेजें