
ऋषि जायसवाल नीट परीक्षा में प्राप्त किए 675 अंक लोगों ने दी बधाई
बुधवार, 5 जून 2024
Comment
। -------------------- बरहज देवरिया- बरहज नन्दना वार्ड पूर्वी के रहने वाले ऋषि जायसवाल पुत्र रविशंकर जायसवाल ने नीट परीक्षा 2024 में कुल 720 अंक में 675 अंक प्राप्त कर परिजनो सहित विद्यालय और नगर का नाम रोशन किया । ऋषि जायसवाल का आल इण्डिया रैंक , ऋषि जायसवाल का नवजीवन सोनूघाट से 10+2 परीक्षा 2020 में उत्तीर्ण ईयर मे पढ़ाई कर रहा है। आन अकैडमी कोटा में तैयारी कर नीट परीक्षा मे सफलता प्राप्त की, बड़ा भाई सुमित जायसवाल, घनश्याम कुशवाहा ,सुनील पांडेय,माखन गुप्ता, अजय ,हिमांशु ,अरविंद त्रिपाठी, राजा यादव
आदि ने उसे बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी ।
नवजीवन सोनू घाट हाई स्कूल 2018 से 10+2 परीक्षा 2020 उत्तीर्ण वर्ष 2024 को नीट परीक्षा में 675 अंक प्राप्त कर नगर विद्यालय सहित माता-पिता और क्षेत्र का नाम रोशन किया है। विद्यालय सहित समस्त शिक्षकों ने छात्रा को बधाई देते हुए उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की । UPN न्यूज चैनल बरहज देवरिया।गजानन्द मौर्य
0 Response to "ऋषि जायसवाल नीट परीक्षा में प्राप्त किए 675 अंक लोगों ने दी बधाई"
एक टिप्पणी भेजें