-->
इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार अजेंद्र सिंह राजपूत ने हासिल की जीत

इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार अजेंद्र सिंह राजपूत ने हासिल की जीत

 रिपोर्ट- सुरेश विश्वकर्मा मंडल ब्यूरो महोबा।



महोबा। महोबा की जनता ने इस बार लोकसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी कु० पुष्पेंद्र सिंह चंदेल को सबक सिखाते हुए इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी अजेंद्र सिंह राजपूत को 5555 मतों से विजय बनाने में कामयाबी हासिल किया है । वैसे तो शुरुआती चरण में भाजपा अपनी बढ़त बनाये हुई थी लेकिन आखिरी चरणों में गणना के बाद सभी को पटकनी देते इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी ने दमदार जीत हासिल किया। देखा जाए तो इस बार महोबा हमीरपुर तिनदवारी क्षेत्र से भाजपा को करारी हार जनता ने स्वयं दिया है भाजपा से दो बार सांसद रहने के बावजूद भी भाजपा प्रत्याशी और जनता की खासी दूरियाँ देखने को मिलती रहीं हैं। जहां विकास की आशा थी वहीं उनके कार्यकाल में जनता और किसान की समस्याएं हमेशा जस की तस बनी रही हैं । यहां तक भाजपा सांसद जीतने के बाद अपने सभी संपर्क नंबर तक मिस कर रखते थे कि कहीं कोई समस्या सीन व्यक्ति अपनी समस्या लेकर खड़ा ना हो जाए। जब भी गृह जनपद में इनका आगमन जब-जब भी हुआ तब तब जनता इनकी मुलाकात से वंचित रही है। जो इनकी करारी हार का एक बहुत बड़ा सबब है। मंगलवार को राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में लोकसभा चुनाव की मतगणना भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच प्रातः 8:00 बजे से प्रारंभ हो गई थी। महोबा विधानसभा के 24 वां राउंड व चरखारी विधानसभा के 29 वां राउंड की मतगणना शुरू हुई तो वही 16 वां राउंड की गिनती समाप्त होने पर भाजपा 5800 वोटो से आगे थी। लेकिन आखिरी राउंड में इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी अजेंद्र सिंह राजपूत ने भाजपा को शिकस्त करते हुए 3115 मतों से आगे हो गए थे। शाम 7:00 बजे अजेंद्र सिंह की वोट बढत की खबर सुनकर सभी दलों के चेहरे मुरझाने लगे और उनके सभी कार्यकर्ता एक-एक कर खिसकने की तैयारी करने लगे । मतगणना के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी / जिला अधिकारी मृदुल चौधरी व पुलिस अधीक्षक अपर्णा गुप्ता ,अपर पुलिस अधीक्षक सदर ,एसडीएम कुलपहाड़, एवं मुख्य विकास अधिकारी चित्रसेन की देखरेख में मतगणना संपन्न हुई। भाजपा प्रत्याशी कुंवर पुष्पेंद्र सिंह चंदेल को इंडिया गठबंधन के सपा प्रत्याशी अजेंद्र सिंह ने 2028 मतों से आगे थे तीसरे नंबर में निर्दोष दीक्षित रहे बाकी सभी की जमानत जब्त होती नजर आ रही थी खबर लिखे जाने तक सपा प्रत्याशी अजेंद्र सिंह निकटतम प्रत्याशी कुंवर पुष्पेंद्र सिंह चंदेल से 5555 मतों से अपनी जीत हासिल की इंडी प्रत्याशी की जीत सुनकर सपा कार्यकर्ता एवं सभी समर्थक एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया।

0 Response to "इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार अजेंद्र सिंह राजपूत ने हासिल की जीत"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article