
बरहज थाना दिवस पर आये 4 मामलों में 1 का हुआ निस्तारण
शनिवार, 24 अगस्त 2024
Comment
UPN न्यूज चैनल बरहज देवरिया, जिला ब्यूरो गजानन्द मौर्य।
--------------------बरहज थाना दिवस पर आये 4 मामलों में 1 का हुआ निस्तारण। --------------------बरहज देवरिया- शनिवार को थाना बरहज में थाना दिवस पर चार फरियादियों ने दिए प्रार्थना पत्र। आये चार मामलों में एक पुलिस , तीन राजस्व का रहा , जिसमें एक राजस्व का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया । इस थाना दिवस पर नायब तहसीलदार रविन्द्र कुमार मौर्य एवं थाना प्रभारी ने फरियादियों की समस्यायों को सुना तथा नायब तहसीलदार ने शेष तीन समस्याओं को अति सिघ्र निस्तारण हेतु दिये निर्देश । इस थाना दिवस पर सभी विभागों के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे ।
0 Response to "बरहज थाना दिवस पर आये 4 मामलों में 1 का हुआ निस्तारण"
एक टिप्पणी भेजें