
प्रतापगढ़ पुलिस व स्वाट टीम की संयुक्त कार्रवाई से 25000 के इनामियां बदमाश को मुठभेड़ में लगी गोली हुआ घायल
रिपोर्ट-अनिल कुमार यादव
प्रतापगढ़। जनपद के उदयपुर पुलिस टीम की व स्वाट टीम की संयुक्त टीम के साथ हुई मुठभेड़ में 25000 के इनामियां शमीम उर्फ ननकुल्ले घायल हो गया उदयपुर क्षेत्र के ऊछापुर रोड की द्वितीय मोड़ के पास थाना उदयपुर पुलिस व स्वाट टीम के संयुक्त टीम के साथ हुई मुठभेड में बदमाश के बाएं पैर में लगी गोली घायल इनामी अभियुक्त शमीम उर्फ ननकुल्ले पुत्र अलेमान को इलाज है सीएससी सांगीपुर भेजा गया है अभियुक्त के कब्जे से एक अदद तमंचा 315 बोर 1 जिंदा कारतूस 315 बोर दो अदद खोखा कारतूस घटना में प्रयुक्त स्प्लेंडर मोटरसाइकिल हुई बरामद इनामिया बदमाश शमीम उर्फ ननकुल्ले के विरुद्ध ग्राम कुरैशी का पुरवा मजरे राहा टिकर थाना उदयपुर जनपद प्रतापगढ़ व जनपद रायबरेली में चोरी गोवध एनटीपीसी एक्ट व विस्फोटक पदार्थ अधिनियम जैसे कई संगीन अभियोग पंजीकृत हैं इन मामलों में इसके विरुद्ध अग्रिम विधि कार्रवाई उदयपुर पुलिस द्वारा की जा रही है
0 Response to "प्रतापगढ़ पुलिस व स्वाट टीम की संयुक्त कार्रवाई से 25000 के इनामियां बदमाश को मुठभेड़ में लगी गोली हुआ घायल "
एक टिप्पणी भेजें