-->
दशहरा नौरात में शान्ति एवं सौहार्द बनाए रखने के दिए कड़े निर्देश। थाना प्रभारी राहुल सिंह

दशहरा नौरात में शान्ति एवं सौहार्द बनाए रखने के दिए कड़े निर्देश। थाना प्रभारी राहुल सिंह

  -


-------------------पुलिस अपकी सेवा में सदैव तत्पर । -------------------- बरहज देवरिया, मंगलवार को थाना परिसर में दशहरा नौरात त्योहार को गम्भीरता से लेते हुए थाना प्रभारी राहुल सिंह ने सभी स्टाफ के साथ की बैठक । बैठक में यह निर्देश दिए गये कि थाना अंतर्गत जितने भी गांव आते हैं या बरहज नगर के हर गली मोहल्ले चौराहे नुक्कड़ो पर आप सबकी पैनी नजर रहनी आवश्यक है तथा जहा भी मुर्तियां रखी गई है उन सभी जगहों पर चौबिसों घण्टे निगरानी में रखनी है ,और शान्ति पुर्ण एकता तथा सद्भावना को बनाए रखने हेतु हर सम्भव प्रयास रत रहेंगे। इस नौरात्र त्योहार में सभी पांडाल में मुर्ति रखने वालों को सुरक्षित और सुसज्जित व्यवस्था बनाए रखने कि बात कही। अगर किसी ने किसी भी तरह की मदीरा पान कर अभद्रता या गलत करते हुए मिलता है तो हमें अति सिघ्र अवगत कराये । थाना प्रभारी राहुल सिंह का यह निर्देश है कि सभी जगहों पर पुलिस प्रशासन गस्त कर मेले में आने जाने वाले श्रद्धालुओं एवं अन्य सभी पर नजर रखेगी । इस लिए इस नौरात्र त्योहार में अति उत्तम सुरक्षित सुरक्षा के लिए एक दुसरे का सहयोग करेंगे , अन्यथा अगर कोई भी दुष्प्रचार या शान्ति सौहार्द भंग करने का प्रयास किया तो उसे कठोर दण्ड का भागी होना होगा , अपितु वह बक्सा नहीं जायेगा ।

 UPN न्यूज चैनल बरहज देवरिया जिला ब्यूरो गजानन्द मौर्य।

0 Response to "दशहरा नौरात में शान्ति एवं सौहार्द बनाए रखने के दिए कड़े निर्देश। थाना प्रभारी राहुल सिंह"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article