मनरेगा एवं समुहो के कार्यों का डी सी आलोक कुमार पाण्डेय ने किया समीक्षा
शुक्रवार, 23 अगस्त 2024
Comment
UPN न्यूज चैनल बरहज देवरिया, जिला ब्यूरो गजानन्द मौर्य। -------------------- एन आर एल एम के समुहो का किया समीक्षा, डी सी आलोक कुमार। --------------------बरहज देवरिया-शुक्रवार को ब्लाक बरहज के मनरेगा एवं समुहो के कार्यों का डी सी आलोक कुमार पाण्डेय ने किया समीक्षा। समीक्षा में मनरेगा तथा समुहो के विभागीय अधिकारियों से समीक्षा करते हुए डी सी पाण्डेय ने मनरेगा और समुहो के कार्यों की कहां तक प्रगति हुई है , समुहो की समीक्षा में सी आई एफ, सी सी ए का कहां तक हो पाया है इसकी जानकारी प्राप्त की । डी सी पाण्डेय ने कहा कि इस कार्य को अति सिघ्र पुर्ण कर हमें जानकारी उपलब्ध करायें । इस समीक्षा में वीडीयो तारकेश्वर तिवारी,एडीयो पंचायत मदन मोहन पाठक तथा अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
0 Response to "मनरेगा एवं समुहो के कार्यों का डी सी आलोक कुमार पाण्डेय ने किया समीक्षा"
एक टिप्पणी भेजें