संपूर्णा नगर पुलिस और खजुरिया चौकी इंचार्ज नजर आए अपने फर्ज को प्राथमिकता देते
मंगलवार, 20 अगस्त 2024
Comment
गुम हुई बच्ची को खजूरिया पुलिस चौकी ने एक घन्टे में बरामद कर, परिवार जनो को सुपुर्द किया।
थाना सम्पूर्णानगर क्षेत्र के पुलिस चौकी खजुरिया के मार्केट में रक्षाबंधन के दिन अपने दादा-दादी के साथ आई 5 वर्षीय बच्ची शिवानी मौर्या, जो खजूरिया मार्केट में अधिक भीड़ होने के कारण अपने दादा-दादी से अलग होकर गुम हो गई थी।
पुलिस चौकी खजूरिया को सूचना प्राप्त होते ही, चौकी प्रभारी संजीव कुमार तोमर ने तत्परता दिखाते हुए टीम गठित कर तलाश शुरू कर दी।
पुलिस टीम के अथक प्रयास के बाद बच्ची को एक घन्टे के भीतर बरामद कर पुलिस ने उसके दादा -दादी को सुपुर्द कर दिया।
बच्ची का नाम शिवानी मौर्या पुत्री मोनू मौर्य और दादा का नाम उदयभान मौर्य निवासी गोविंद नगर थाना संपूर्ण नगर जनपद खीरी बताया गया है।
UPN TV
जिला ब्यूरो मनोजप्रजापति
0 Response to "संपूर्णा नगर पुलिस और खजुरिया चौकी इंचार्ज नजर आए अपने फर्ज को प्राथमिकता देते"
एक टिप्पणी भेजें