![पुलिस को मिली बड़ी सफलता 9075 किलो ग्राम अवैध वस्तु वाहन संख्या UP 38T 2444 को पकड़ा पुलिस को मिली बड़ी सफलता 9075 किलो ग्राम अवैध वस्तु वाहन संख्या UP 38T 2444 को पकड़ा](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEggmC3DC1oI9KiDmuCshglGqg6UXhkbgL6NiGyFseuf58x8d7jAWy8ltRZNTnba3zfPzmds__EbsFCwX1pSJs0c7oy-pvSTrm3heOlWbM15cZ3QjL137lG4ImKLv0EyRX0ER5JhuVzQ1UBsXnnU7LczG5N5atQ2UfhRhiQVHEg04Yl0FQnEfpoUExyqcZs/s320/IMG-20240902-WA0006.jpg)
पुलिस को मिली बड़ी सफलता 9075 किलो ग्राम अवैध वस्तु वाहन संख्या UP 38T 2444 को पकड़ा
पुलिस अध्यक्ष खीरी गणेश प्रसाद साहा द्वारा अपराध एवं अपरधियों के विरुद्ध शान्ति व्यवस्था के दृष्टिगत् चलाये जा रहे अभियान व कवच सुरक्षा योजना के तहत अपर पुलिस अधीक्षक ( पश्चिमी) के निकट पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी पलिया के कुशल मार्गदर्शन में प्रभारी निरीक्षक पलिया मनबोध तिवारी द्वारा चौकी बंशीनगर पर वाहन चैकिंग के दौरान दुधवा की तरफ से आ रहे एक संदिग्ध वाहन ट्रक न0 यूपी 38 टी 2444 को रोक कर पूछताछ एवं चैकिंग की गई तो वाहन में रखें कट्टे/बोरे के अन्दर संदिग्ध पदार्थ का होना पाया गया जिसे कूट रचित बिल के जरिये ट्रांसपोर्ट किया जा रहा था। कट्टे/बोरो में रखे संदिग्ध माल की सैंपलिंग व जाँच मौके पर आयी फिल्ड यूनिट द्वारा किया गया। जिसके आधार पर दिनांक 02.09.2024 को थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 303/2024 अन्तर्गत धारा 318 (4)/319 (2)/338/336(3)/340 (2) बीएनएस पंजीकृत कर गिरफ्तारशुदा 04 नफर अभियुक्तगण को अग्रिम विधिक कार्यवाही हेतु मा० न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है। मुकदमें से सम्बन्धित् अन्य 03 वांछित अभियुक्तगण व नेपाली साथियों की तलाश जारी है।
UPN TV
जिला ब्यूरो मनोज प्रजापति
0 Response to "पुलिस को मिली बड़ी सफलता 9075 किलो ग्राम अवैध वस्तु वाहन संख्या UP 38T 2444 को पकड़ा"
एक टिप्पणी भेजें