पात्रों को आवास से वंचित न रखा जाए । ब्लॉक प्रमुख खैराबाद
प्रधान मंत्री आवास को लेकर खैराबाद विकास खंड में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया ।जिसमे खंड विकास अधिकारी और विकास खंड के प्रमुख अजय विश्वकर्मा वा प्रधान संघ खैराबाद के अध्यक्ष अवधेश कटियार सहित विकास खंड के सभी प्रधान वा सदस्य क्षेत्र पंचायत मौजूद रहे
इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी ने बताया
ग्रामपंचायत अधिकारी का प्रधान सहयोग करे ।किसी प्रकार का कोई दबाव न डाले ।अगर कही किसी प्रधान को कोई परेशानी आती है तो बेझिझक आकार अपनी समस्या बता सकता है ।
कोई भी परिवार जिसकी वास्तविकता में आवास की जरूरत है ऐसा कोई भी व्यक्ति जो पात्र हो न रह जाए ओर अगर किसी भी जगह से कोई शिकायत आई की कहीं भी आवास के नाम पर अवैध रूप से पैसे मांगे गए तो वो जेल जाने को तैयार रहे में खुद उनकी एफ आई आर कराऊंगा ।
सरकार अपनी योजनाओं के माध्यम से लोगो को मूल भूत सुविधाओ को उपलब्ध कराने का कार्य कर रही है ।ये हमारा फर्ज है की सरकार की मंशा के अनुरूप योजनाओं का पूरी पारदर्शिता से लागू कराया जाए
जिन लोगो को पात्रता की श्रेणी में रखा गया है ।उनमें आश्रय वीहीन परिवार बेसहारा भीख मंगाने वाले परिवार।हांथ से मैला ढोने वाले परिवार।आदिम जनजातीय समूह।वैधानिक रूप से मुक्त कराए गए बंधुवा मजदूर।आदि है।
उन। परिवारों को इस योजना से लाभ नहीं मिलेगा जो मोटर युक्त तिपहिया चोपहिया वाहन रखते है।50000या उस से अधिक का ऋण सीमा वाला क्रेडिट कार्ड का प्रयोग कर रहे है।या परिवार का कोई सदस्य सरकारी सेवा में कार्य कर रहा हो।
से कर देने वाला परिवार व्यवसाय कर देने वाला परिवार।वो परिवार जिनके पास 2.5 एकड़ की भूमि है।
मुख्य विकास अधिकारी ने जैसा निर्देशित किया है
उसी हिसाब से पूरा कार्य पारदर्शिता से कराया जा रहा है।
विकास खंड स्तर पर टीमों को गठित किया गया है अगर कही भी कोई शिकायत प्राप्त हुई तो कार्यवाही की जायेगी।
पात्र किसी कारण से वंचित न रह जाए उसकी मॉनिटरिंग की पूरी व्यवस्था विकास खंड की तरफ से की जायेगी।
भारतीय जनता पार्टी का लक्ष्य ही अंतिम पायदान पर रहने वाले व्यक्ति तक पहुंच कर योजनाओं का लाभ दिलाना है ।सरकारी योजनाएं उन सभी पात्र व्यक्तियों तक पूरी सुचिता और पारदर्शिता से पहुंच पाए इसके लिए हम सभी साथी सहयोग करे
ब्लाक प्रमुख खैराबाद
अजय विश्वकर्मा

0 Response to "पात्रों को आवास से वंचित न रखा जाए । ब्लॉक प्रमुख खैराबाद"
एक टिप्पणी भेजें