संपूर्णानगर छठ घाट को दूषित करने और अतिक्रमण करने का लगा आरोप तहसील प्रशासन ने लिया संज्ञान
मामला जिला लखीमपुर खीरी के थाना संपूर्णानगर क्षेत्र का बताया जा रहा है सोशल मीडिया पर प्रकाशित खबर जिसमें कई कबाड़ व्यवसायि के द्वारा सड़क और छठ घाट एवं वेदियों के निकट अतिक्रमण करने का आरोप था।
सोशल मीडिया पर SA न्यूज में प्रकाशित हुई एक खबर में आरोप लगाया गया कि छठ घाट के पर स्थान पर अतिक्रमण किया गया।
और वहां पर शौचालय बनवाकर छठ घाट के स्थान को दूषित किया जा रहा है ।
मामले को संज्ञान में लेते हुए आज नायब तहसीलदार हर्ष निशांत दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और मौका मुआयना किया।
अतिक्रमण को देख नायक साहब बहुत आक्रोशित हुए और उन्होंने तत्काल प्रभाव से अतिक्रमण स्थल पर नोटिस चस्पा कर हटाने की चेतावनी दी है
साथी यह भी बताया जा रहा है कि अधिकारी के आदेश अनुसार छठ घाट के स्थान पर जो अतिक्रमण था उसको हटाने के लिए तत्काल प्रभाव से बुलडोजर मंगवाया जा रहा था किंतु मौके पर बुलडोजर ना मौजूद होने पर अतिक्रमण हटाने का दो दिन का समय दिया गया है ।
अगर दो दिनों के अंदर अतिक्रमण नहीं हटाया गया तो तहसील प्रशासन कड़ा रुख अपनाते हुए बुलडोजर की कार्रवाई करेगा। कही न कही जनता एवं और श्रद्धालुओं आक्रोश है। नायब तहसीलदार हर्ष निशांत से जनता एवं श्रद्धालुओं ने अतिक्रमण हटाने एवं घाट को शुद्ध रखने की अपील की है।
UPN TV से मनोज प्रजापति के साथ अरुण सूरी की खास रिपोर्ट

0 Response to "संपूर्णानगर छठ घाट को दूषित करने और अतिक्रमण करने का लगा आरोप तहसील प्रशासन ने लिया संज्ञान"
एक टिप्पणी भेजें