विद्यालय एवं बच्चों के विकास के प्रति समर्पित है : मो. होदा
विक्की कुमार ब्यूरो चीफ पूर्वी चंपारण
रक्सौल।(UPN) एक अच्छा शिक्षक वही है जो अपने शिष्य की कल्पना को सच में परिवर्तित कर सकें, उनके सपनों को नई उड़ान दे सकें, उन्हें समझ सके और उन्हें अपने सपने के पथ पर अग्रसर कर सकें। ऐसे ही एक शिक्षक आदापुर प्रखंड स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय बसतपुर में कार्यरत हैं, जिनका नाम है मोहम्मद नुरूल होदा। मोहम्मद होदा ने अपने कार्यशैली से अपनी एक विशिष्ट पहचान बनाई है। अपने विद्यालय में वरीय शिक्षक के रूप में कार्य करते हुए इन्होंनेे विद्यालय में भौतिक संसाधनों के विकास को खासा महत्व दिया है और नवाचार की नई विधियों को अपनाया है। मोहम्मद होदा के अनुसार शिक्षा जीवन में अति आवश्यक है। शिक्षा से ही उन्नति की ओर पहला कदम रखा जाता है। गावों के विकास रूपी ताले को शिक्षा की चाबी से ही खोला जा सकता है। इसलिए उन्होंने शिक्षा को एक नये मुकाम तक पहुँचाने के लिए गाँव वालों का ही सहयोग लिया। प्रारम्भिक रूप से मो. होदा ने बच्चों के अभिभावकों को शिक्षा से जोड़ा। इस कार्य के लिए उन्होंने घर-घर जाकर अभिभावकों से संपर्क किया व शिक्षा की महत्तव को समझाकर शिक्षा के प्रति
0 Response to "विद्यालय एवं बच्चों के विकास के प्रति समर्पित है : मो. होदा "
एक टिप्पणी भेजें