एक महीने से बीमार चल रहे होम गार्ड ने जिला अस्पताल सीतापुर में ली अंतिम सांस
शुक्रवार, 6 सितंबर 2024
Comment
लोकेशन सीतापुर
रिपोर्ट सच्चिदानन्द ब्यूरो चीफ
होमगार्ड हरिपाल सिंह जो कि महोली कंपनी HG 1392 में तैनात थे जिनका लगभग एक महीने से स्वास्थ ठीक नहीं था जिसको लेकर परिजनों ने पहले विवेकानंद हॉस्पिटल लखनऊ में दिखाया जहां स्वास्थ लाभ नहीं मिल सका उसके उपरांत सीतापुर जनपद के जिला अस्पताल में एडमिट कराया जहां उन्होंने आज रात में अंतिम सांस ली परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है आज हरिपाल सिंह का अंतिम संस्कार उनके पैतृक निवास ग्राम सभा देवरिया में किया गया इस दुखद अवसर पर एसीसी राजेश कुमार वर्मा बी, ओ रमेश सिंह प्लाटून कमांडर विपेंद्र कुमार अवस्थी व महोली होमगार्ड कंपनी के सभी सदस्य उपस्थित रहे

0 Response to "एक महीने से बीमार चल रहे होम गार्ड ने जिला अस्पताल सीतापुर में ली अंतिम सांस "
एक टिप्पणी भेजें