
यज्ञदत्त दयाशंकर सेवा समिति ,खैराबाद के तत्वावधान में मेहंदी प्रतियोगिता संपन्न
बच्चे का सर्वागीण विकास ही हमारी प्राथमिकता-- बलराम कृष्ण पाण्डेय
आज यज्ञदत्त दयाशंकर सेवा समिति( रजि 0 ) के तत्वावधान में मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन कस्बे के y.d.d.s.कंप्युटर इंस्टिट्यूट पर सम्पन्न हुआ ,कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप मे बड़ा मंदिर के महंत कृष्णा चारि तथा मेहंदी प्रतियोगिता में जज के रूप मे सोभना स्वर्णकार पधारी । सभी बच्चों की मेहंदी को देख कर निर्णायक भूमिका निभाते हुए प्रथम , द्वितीय , तृतीय को चुना ,जिसमें प्रथम स्थान जबेरि या , दूसरे स्थान प्रिया वर्मा, तीसरा स्थान मोनी, विशेष स्थान गौरी ने प्राप्त किया, सभी बच्चों को प्रमाण पत्र , मेडल देकर सम्मानित किया गया प्रमाण पत्र पाकर बच्चों की खुसी देखने लायक थी । इस अवसर पर महंत कृष्णाचारी ने कहा कि सभी बच्चों ने बहुत ही अच्छा प्रयास किया इस बार अगर कुछ कमी रह गई तो आगे उसको और अच्छा करने का आप सभी प्रयास करे । इस अवसर पर यज्ञ दत्त दयाशंकर सेवा समिति के प्रबंधक बलराम कृष्ण पाण्डेय ने कहा कि समिति के द्वारा ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन हमेशा करवाया जाता है जिससे बच्चों में दबी हुई प्रतिभाओं को बाहर निकालने का कार्य समिति के द्वारा किया जाता है उपरांत कार्यक्रम में आये हुए सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया । इस अवसर पर कंप्युटर संस्थान के अध्यापक सहित भारी संख्या मे बच्चे मौजूद रहे ।
0 Response to "यज्ञदत्त दयाशंकर सेवा समिति ,खैराबाद के तत्वावधान में मेहंदी प्रतियोगिता संपन्न "
एक टिप्पणी भेजें