आकाशीय बिजली गिरने से एक युवक की मौत एक घायल
पाटन उन्नाव । बीघापुर क्षेत्र के बिहार थाने के अंतर्गत एक गांव में आकाशीय बिजली गिरने से
एक युवक की मौत हो गयी एक युवक गम्भीर रूप से घायल, घायल को उपचार हेतु सीएचसी पाटन लाया गया।
बिहार थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम मंडपहा के मुन्नू सैनी पुत्र पराग सैनी लगभग 65 वर्ष व कन्हई लाल शर्मा पुत्र बजरंगी शर्मा लगभग 58 वर्ष रोजाना की भांति खेतों में जानवर चरा रहे थे। दोनो लोग नीम के पेड़ के नीचे बैठे हुए थे तभी दोपहर के लगभग 3 बजे अचानक आकाशीय बिजली पेड़ को टकराती हुई दोनो लोगों के ऊपर आ गिरी जिसमें कन्हई लाल शर्मा की मौके पर ही मृत्यु हो गई और मुन्नू सैनी गंभीर रूप से घायल हो गये है। गांव के लोगों को जब यह जानकारी मिली तो आनन फानन घटनास्थल पर पहुंचकर पुलिस को सूचना दी थाना पुलिस मौके पर पहुंच कर शव का पंचायत नामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। और घायल का उपचार सीएचसी पाटन में चल रहा है। मृतक के दो लड़के रामचंद्र व सुमित हैं। दोनों लड़के बाहर रहते हैं। मृतक की पत्नी का रो-रो कर बुरा हाल है।
UPN टीवी न्यूज से पत्रकार राजेन्द्र कसेरा
0 Response to "आकाशीय बिजली गिरने से एक युवक की मौत एक घायल"
एक टिप्पणी भेजें