-->
मेरा संविधान मेरा स्वाभिमान विषय पर गोष्ठी आयोजित

मेरा संविधान मेरा स्वाभिमान विषय पर गोष्ठी आयोजित



सीतापुर से विजय कुमार कन्नौजिया की रिपोर्ट 

सीतापुर। मेरा संविधान मेरा स्वाभिमान विषय पर एक गोष्ठी का आयोजन भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय पर किया गया गोष्ठी में मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय अध्यक्ष अवध क्षेत्र कमलेश मिश्र उपस्थित रहे। एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला प्रभारी नीरज सिंह उपस्थित रहे। सर्वप्रथम मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि व जिला अध्यक्ष राजेश शुक्ला द्वारा संविधान एवं बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के चित्र पर पुष्पांजलि की गई तदुपरांत गोष्ठी का आयोजन किया गया गोष्ठी में बोलते हुए मुख्य अतिथि कमलेश मिश्रा द्वारा संविधान की शक्ति एवं देश में संविधान के महत्व को विस्तार से समझाते हुए लोगों को संविधान के प्रति जागरूक किया गया। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी संविधान का सम्मान करने वाली पार्टी है और संविधान का पालन कर देश हित का कार्य करना भारतीय जनता पार्टी का मुख्य उद्देश्य है इस अवसर पर जिला प्रभारी नीरज सिंह ने कहां की हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा लगातार संविधान के सम्मान की बात कही जा रही है और राष्ट्र एवं प्रदेश में संविधान सम्मत प्रणाली लागू करके देश को विश्व गुरु बनाने के लिए कार्य किया जा रहा है इस अवसर पर जिला अध्यक्ष राजेश शुक्ला ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी संविधान को पूजने वाली पार्टी है भारतीय जनता पार्टी का प्रत्येक नेता कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी संविधान सम्मत रहकर अपने कार्यों व दायित्वों की पूर्ति करता है हम सबको अपने घर पर संविधान की एक प्रति रखनी चाहिए एवं उसका निरंतर अध्ययन करके राष्ट्रवाद समाज की सेवा करनी चाहिए जिससे हमारा राष्ट्र विश्व गुरु की श्रेणी में आ सके। इस अवसर पर उपस्थित पदाधिकारी कार्यकर्ताओं ने भी गोष्ठी में अपने विचार रखें।

0 Response to "मेरा संविधान मेरा स्वाभिमान विषय पर गोष्ठी आयोजित"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article