-->
संकुल धरैंचा की मासिक बैठक संपन्न *हमें अपने कार्यों को सदैव समय पर पूरा करना चाहिए*:- *कुमार विवेक ए आर पी

संकुल धरैंचा की मासिक बैठक संपन्न *हमें अपने कार्यों को सदैव समय पर पूरा करना चाहिए*:- *कुमार विवेक ए आर पी




 सीतापुर। खैराबाद ब्लॉक के संकुल शिक्षक धरैंचा की जनवरी माह की मासिक बैठक प्राथमिक विद्यालय गुरपलिया में संपन्न हुई जिसमें संकुल धरैंचा के समस्त विद्यालयों के शिक्षकों ने प्रतिभाग किया तथा संकुल शिक्षक श्रीमती अंजू राजवंशी, सैय्यद हसन जमाल रिजवी, मोहम्मद युसूफ ,अर्चना त्रिपाठी , काज़िम हुसैन, ए आर पी कुमार विवेक भी उपस्थित थे बैठक का शुभारंभ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण तथा द्वीप प्रज्ज्वलित करके किया गया।इस अवसर पर शिक्षकों को संबोधित करते हुए कुमार विवेक ने कहा कि हमारा पहला प्रयास होना चाहिए कि हम अपने सभी कार्यों को प्रथम वरीयता में करें और हमारा संकुल सबसे आगे रहे तथा फरवरी माह में जब आंकलन हो तो पूरा संकुल निपुण बन जाए, इसके साथ ही संकुल शिक्षक काजिम हुसैन ने कायाकल्प एवं निपुण संबंधी संपूर्ण जानकारी उपस्थित शिक्षकों से प्राप्त की बैठक में एजेंडा के समस्त बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई ,संकुल शिक्षक मोहम्मद यूसुफ , हसन जमाल रिज़वी, शिक्षिका अर्चना त्रिपाठी तथा अंजू राजवंशी ने भी विस्तार से चर्चा की ।अंत में गुरपालिया के प्रधानाध्यापक जावेद अख्तर ने सभी का आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित किया। फ़रवरी माह की बैठक पूर्व माध्यमिक विद्यालय पहाड़पुर में आयोजित की जाएगी। बैठक पूर्ण तया सारगर्भित एवं लाभदायक रही आलम आरा और रुचि तिवारी ने निपुण बनाने की योजना को साझा किया।

0 Response to "संकुल धरैंचा की मासिक बैठक संपन्न *हमें अपने कार्यों को सदैव समय पर पूरा करना चाहिए*:- *कुमार विवेक ए आर पी"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article