-->
जिला उद्योग अधिकारी एवं बैंकर्स वह बैंक प्रबंधक की बैठक संपन्न

जिला उद्योग अधिकारी एवं बैंकर्स वह बैंक प्रबंधक की बैठक संपन्न



19 जनवरी को कुछेछा में लगेगा कैंप जमा होंगे आवेदन

हमीरपुर जनपद में आज दिनांक 18/01/2025

को ए पी जे अब्दुल कलाम सभागार में जिला उद्योग अधिकारी रवि वर्मा एवं बैंकर्स ,अग्रणीय बैंक प्रबंधक की उपस्थित में जनपद से आए महिला, पुरुष युवा उद्यमी बनने हेतु मुख्य मंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के बारे में एक कार्य शाला आयोजित की गई जिसमें लखनऊ से आए अमित अग्रवाल ने विस्तार से जानकारी प्रदान की, कोई भी युवा जो 21 वर्ष से 40 वर्ष का है, वह कोई भी उद्यम जैसे आटा चक्की, ब्यूटी पार्लर, पत्तल बनाने, चाट पकौड़ा, नमकीन बनाने, चप्पल बनाने,आइसक्रीम बनाने, आदि के लिए ऑन लाइन आवेदन कर सकता है,

आवेदन के लिए फोटो,आधार कार्ड,न्यूनतम आठ वीं पास से स्नातक तक के सर्टिफिकेट,बैंक की पास बुक,प्रमाणित शपथ पत्र, पैन कार्ड, यदि कोई प्रशिक्षण प्रमाण पत्र हो,

ग्रामीणांचल बायो एनर्जी फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड के निदेशक *अवधेश शुक्ल (Mo - 9453982258)* ने बताया कि युवा कृषकों को उद्यमिता से जोड़ ने हेतु कुछेछा में दोपहर 12 बजे कैंप लगाया जाएगा, उक्त कागजात ले कर आवेदन सुनिश्चित करे l अधिक जानकारी हेतु दिए गए नंबर पर संपर्क कर सकते हैं l

UPN TV न्यूज़ मंडल ब्यूरो चीफ कपिल देव यादव की रिपोर्ट

0 Response to "जिला उद्योग अधिकारी एवं बैंकर्स वह बैंक प्रबंधक की बैठक संपन्न"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article