
आज तक के इतिहास में किसी धौरहरा सासद ने धौरहरा के विकास में रेल जोड़ने की बात मंत्रालय में रखी है।
मंगलवार, 22 जुलाई 2025
Comment
रिपोर्ट - स्थानीय संपादक मोहम्मद इलियास
धौरहरा सच्चा प्रतिनिधि होने का फर्ज पूर्ण किया आनंद भदौरिया ने।
आज रेल भवन में रेल राज्य मंत्री रवनीत सिंह से मिलकर लखनऊ-सीतापुर-नई दिल्ली नई ट्रेन चलाए जाने तथा सीतापुर- बहराइच वायां धौरहरा एवं गोला- शाहजहाँपुर वायां मोहम्मदी नए रेल मार्ग बनाये जाने के सम्बन्ध में विस्तृत चर्चा हुई और मंत्री ने सभी कार्यों को कराने का वायदा किया है.
0 Response to "आज तक के इतिहास में किसी धौरहरा सासद ने धौरहरा के विकास में रेल जोड़ने की बात मंत्रालय में रखी है।"
एक टिप्पणी भेजें