-->
12 दिन बाद सकुशल मिली एडवोकेट अर्चना तिवारी, ग्वालियर कनेक्शन ने खोला नया राज़

12 दिन बाद सकुशल मिली एडवोकेट अर्चना तिवारी, ग्वालियर कनेक्शन ने खोला नया राज़


रिपोर्ट • विवेक राज शक्तेल

कटनी।  बहुचर्चित एडवोकेट अर्चना तिवारी के लापता होने का रहस्य आखिरकार 12 दिन बाद सुलझता नजर आ रहा है। अर्चना तिवारी सकुशल मिल गई हैं। इस बात की पुष्टि उनके मुंहबोले भाई अंशु मिश्रा ने की है। अंशु ने बताया कि अर्चना ने आज सुबह अपनी मां से फोन पर बात कर खुद के सुरक्षित होने की जानकारी दी है।

 12 दिन से मचा था हड़कंप

7 अगस्त को अर्चना तिवारी इंदौर से नर्मदा एक्सप्रेस के जरिए कटनी लौट रही थीं, लेकिन यात्रा के दौरान रहस्यमय परिस्थितियों में लापता हो गईं। इस घटना के बाद न सिर्फ कटनी बल्कि पूरे मध्य प्रदेश में मामला चर्चा का विषय बन गया था। पुलिस और जीआरपी की कई टीमें लगातार उनकी तलाश में जुटी रहीं, लेकिन लंबे समय तक कोई सुराग नहीं मिला।

 ग्वालियर कनेक्शन से आया नया मोड़

मामले में तब नया मोड़ आया, जब यह सामने आया कि अर्चना का ट्रेन टिकट ग्वालियर के भंवरपुरा थाने में पदस्थ एक पुलिस आरक्षक राम तोमर ने बुक कराया था। जांच में यह भी पता चला कि अर्चना जिन फोन नंबरों से लगातार संपर्क में थीं, उनमें से एक नंबर राम तोमर का था। इस खुलासे के बाद जीआरपी ने राम तोमर को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

लोकेशन अब भी स्पष्ट नहीं

हालांकि अर्चना तिवारी ने अपनी मां से बात कर सकुशल होने की जानकारी दी है, लेकिन फिलहाल उनकी सटीक लोकेशन सामने नहीं आई है। आशंका जताई जा रही है कि वह ग्वालियर-चंबल क्षेत्र में कहीं हो सकती हैं। पुलिस को सूचना दे दी गई है और एक टीम उन्हें लाने के लिए रवाना हो चुकी है।

परिजनों को मिली राहत

लगातार 12 दिनों से चिंता में डूबे अर्चना के परिजनों और परिचितों ने उनके सकुशल मिलने की खबर पर राहत की सांस ली है। कटनी में यह खबर फैलते ही शहर में हलचल मच गई और सोशल मीडिया पर भी खबर तेजी से वायरल हो रही है।

पूरे सच का अब भी इंतजार

हालांकि अर्चना की सकुशल वापसी की खबर से सभी को राहत मिली है, लेकिन यह अब तक स्पष्ट नहीं हो सका है कि वह इन 12 दिनों में कहां थीं और उनके साथ क्या हुआ। आरक्षक राम तोमर की भूमिका पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं। पुलिस की विस्तृत जांच और आधिकारिक बयान के बाद ही पूरे मामले से पर्दा उठ सकेगा।

0 Response to "12 दिन बाद सकुशल मिली एडवोकेट अर्चना तिवारी, ग्वालियर कनेक्शन ने खोला नया राज़"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article