गरीब मजदूर श्याम लाल गौतम पुत्र रामअवतार का विधायक रोमी साहनी ने कराया ऑपरेशन, ऑपरेशन के समय खुद खड़े रहे विधायक रोमी साहनी
मंगलवार, 19 अगस्त 2025
Comment
चक पसियापुर भीरा के गरीब मजदूर श्यामलाल गौतम के पास इलाज के लिए एक पैसा नहीं था, मजदूरी करके अपने परिवार का पालन पोषण करता था, कई दिनों से हाइड्रोसील बीमारी से बहुत ज्यादा परेशान था, विधायक रोमी साहनी के पलिया घर पहुंचते ही विधायक को अपनी पीड़ा बताई, उसकी पीड़ा सुनते ही विधायक ने उसे अपने साथ गाड़ी में बैठाकर सीधे अस्पताल ले गए, विधायक रोमी साहनी अपना सारा काम छोड़कर मजदूर श्यामलाल गौतम का कराया ऑपरेशन और सफल आपरेशन हुआ, और दवा एवं जांच के दिए पैसे, उसके बाद जाने के लिए विधायक ने दिया किराया, पत्नी उर्मिला देवी ने कहा विधायक जी आप हमारे लिए भगवान हैं ।
UPN T.V से मंडल मीडिया इचार्ज लखनऊ कमलेश कुमार
0 Response to "गरीब मजदूर श्याम लाल गौतम पुत्र रामअवतार का विधायक रोमी साहनी ने कराया ऑपरेशन, ऑपरेशन के समय खुद खड़े रहे विधायक रोमी साहनी"
एक टिप्पणी भेजें