20 बैंडों वाले वार्ड का हुआ संचालन सामाजिक कार्यकता सैय्यद शहबाज अली ने रोगियों को लिए फल वितरित
गुरुवार, 21 अगस्त 2025
Comment
ब्रेकिंग न्यूज़ हमीरपुर मौदहा। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में वर्षों पहले बने बीस अतिरिक्त बैंडों वाले वार्ड का संचालन हुआ इस मौके पर मानव अधिकार सुरक्षा संगठन के जिलाध्यक्ष सैय्यद शहबाज अली ने रोगियों को फल वितरित कर मरीजों का हालचाल पूछा और उनके शीघ्र स्वस्थ्य होने की कामना की।बताते चले कि नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मरीजों की सुविधा की देखते हुए शासन ने कोरोना काल में बीस अतिरिक्त बैंडों का निर्माण करवाया था परन्तु विभागीय प्रक्रियाओं के भंवरजाल में फंस कर अभी तक इस वार्ड का संचालन नहीं हुआ था जिसके लिए नगर के सामाजिक कार्यकता सैय्यद शहबाज अली अपने सहयोगियों के साथ मिलकर लगातार प्रशासन से मांग करते रहे हैं जिसके परिणामस्वरूप आज इसका संचालन हुआ इस मौके पर डॉ मो शाहिद, डॉ राहुल, डॉ असलम,सोनू मेडिकल,आशिफ शकील,रोहित, आकाश,आजाद, आशुतोष, मयंक, डॉ उदित,फैज, डॉ शफीक,वरुण जायसवाल,दीप्ति शर्मा,अनुजा सक्सेना,राधा रानी आदि लोग उपस्थित रहे।
UPN TV न्यूज़ मंडल ब्यूरो चीफ कपिल देव यादव की रिपोर्ट
0 Response to "20 बैंडों वाले वार्ड का हुआ संचालन सामाजिक कार्यकता सैय्यद शहबाज अली ने रोगियों को लिए फल वितरित"
एक टिप्पणी भेजें