एसएसबी 39वीं वाहिनी पलिया में तैनात सभी अधिकारियों एवं जवानों को साइबर अपराधों की प्रकृति, आधुनिक डिजिटल धोखाधड़ी के तरीके, और उनसे बचाव के उपायों के बारे में जानकारी प्रदान की गई
संजय सिंह जिला ब्यूरो लखीमपुर खीरी
दिनांक 05.08.2025 को 39वीं वाहिनी, सशस्त्र सीमा बल, पलिया में कमांडेंट रबीन्द्र कुमार राजेश्वरी के दिशा-निर्देशानुसार साइबर क्राइम विषय पर एक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया । इस कार्यक्रम में वाहिनी मुख्यालय पर तैनात सभी अधिकारियों एवं जवानों को साइबर अपराधों की प्रकृति, आधुनिक डिजिटल धोखाधड़ी के तरीके, और उनसे बचाव के उपायों के बारे में जानकारी प्रदान की गई । कार्यक्रम के दौरान कार्मिकों को यह बताया गया कि कैसे सोशल मीडिया, ईमेल, बैंकिंग फ्रॉड, फिशिंग और अन्य ऑनलाइन माध्यमों से अपराधी सामान्य लोगों को निशाना बनाते हैं । इसके साथ ही सभी बल कर्मियों को जागरूक करते हुए यह भी समझाया गया कि वे अपनी व्यक्तिगत जानकारियों को ऑनलाइन साझा करने में सतर्कता बरतें तथा किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत संबंधित अधिकारियों को दें । इस अवसर पर वक्ताओं ने उदाहरणों के माध्यम से यह समझाया कि कैसे जागरूकता और सतर्कता से साइबर फ्रॉड से बचा जा सकता है । कार्यक्रम का उद्देश्य बल कर्मियों को साइबर स्पेस में सुरक्षित रहने की प्रेरणा देना था ।इस जागरूकता कार्यक्रम के आयोजन से जवानों में साइबर सुरक्षा को लेकर सकारात्मक संदेश गया है एवं वे भविष्य में इस तरह के अपराधों से बचने के लिए अधिक सजग रहेंगे ।

0 Response to "एसएसबी 39वीं वाहिनी पलिया में तैनात सभी अधिकारियों एवं जवानों को साइबर अपराधों की प्रकृति, आधुनिक डिजिटल धोखाधड़ी के तरीके, और उनसे बचाव के उपायों के बारे में जानकारी प्रदान की गई"
एक टिप्पणी भेजें