तीन दिवसीय नागरिक सेवा कैम्प का आयोजन ।
मंगलवार, 5 अगस्त 2025
Comment
बरहज देवरिया। मंगलवार को ग्राम पंचायत पैना के पंचायत भवन पर विभिन्न समस्याओं के निराकरण हेतु तीन दिवसीय 4/8/25 से 6/8/25 तक के लिए नागरिक सेवा कैम्प का किया गया आयोजन। इस आयोजन में दिव्याग पेन्सन, निराश्रित पेंशन,वृद्धा पेंशन,राशन कार्ड, फैमिली आईडी तथा जिनका किसी कारण वश कार्य अधुरे है उनका कार्य आसानी से हो सके । आयोजक - ग्राम पंचायत पैना जिसमें ग्राम प्रधान रवि प्रताप सिंह, सचिव नवनीत सिंह, घनस्याम सिंह, उपजिलाधिकारी विपीन द्विवेदी, मुख्य विकास अधिकारी प्रत्युष पाण्डेय, जिलाधिकारी दिव्या मित्तल के आदेश पर यह सेवा कैम्प तीन दिन के लिए आयोजित किया गया है। इस कैम्प में मनोज कुमार सिंह ए. डी. ओ. समाज कल्याण, रवि दिव्यांग जन शसक्तिकरण, रितेश सिंह कनिष्ट सहायक पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग, अमितेश यादव डी. सी. आर. ओ. , केशव कुशवाहा पिछड़ा वर्ग कल्याण तथा खाद्य रसद विभाग एवं अन्य विभाग के अधिकारी मौजूद रहे ।
UPN न्यूज चैनल बरहज देवरिया जिला ब्यूरो गजानन्द मौर्य
0 Response to "तीन दिवसीय नागरिक सेवा कैम्प का आयोजन । "
एक टिप्पणी भेजें