-->
जिला न्यायाधीश व जिलाधिकारी ने राजकीय सम्प्रेषण गृह किशोरी एवं राजकीय विशेष गृह किशोरी का किया निरीक्षण अधिकारियों को बालिकाओं की सुरक्षा के दिए निर्देश

जिला न्यायाधीश व जिलाधिकारी ने राजकीय सम्प्रेषण गृह किशोरी एवं राजकीय विशेष गृह किशोरी का किया निरीक्षण अधिकारियों को बालिकाओं की सुरक्षा के दिए निर्देश



ब्यूरो चीफ सद्दाम राईन बाराबंकी।
महिला कल्याण विभाग द्वारा किशोर न्याय अधिनियम-2015 के अन्तर्गत संचालित राजकीय सम्प्रेषण गृह (किशोरी) एवं राजकीय विशेष गृह (किशोरी) का जिला न्यायाधीश श्रीमती प्रतिमा श्रीवास्तव, जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी एवं मुख्य विकास अधिकारी अन्ना सुदन ने संयुक्त रूप से निरीक्षण किया।

इस दौरान तीनों अधिकारियों ने गृह में निवासरत किशोरियों की दैनिक आवश्यकताओं, आवासीय सुविधाओं, भोजन की गुणवत्ता, स्वास्थ्य संबंधी व्यवस्थाओं, शिक्षा एवं सुरक्षा की स्थिति का बारीकी से अवलोकन किया। रसोईघर, शौचालय, आवासीय कक्षों और प्रशिक्षण कक्षों का निरीक्षण कर अधिकारियों ने स्वच्छता, व्यवस्थाओं और संसाधनों की गुणवत्ता पर संतोष व्यक्त करते हुए उन्हें और बेहतर बनाने के निर्देश दिए।अधिकारियों ने यह निर्देश दिए कि गृह में रह रही बालिकाओं की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए। उनके मानसिक स्वास्थ्य सहित समग्र विकास के लिए नियमित रूप से वोकेशनल ट्रेनिंग आदि आयोजित किए जाएं जिससे वे आत्मविश्वास और सकारात्मक दृष्टिकोण के साथ आगे बढ़ सकें। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि भोजन और आवासीय सुविधाओं की गुणवत्ता में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी तथा स्वच्छ वातावरण हर हाल में सुनिश्चित किया जाए।निरीक्षण के दौरान यह भी निर्देश दिए गए कि किशोरियों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए व्यावसायिक प्रशिक्षण कार्यक्रमों को और प्रभावी ढंग से लागू किया जाए, ताकि वे भविष्य में अपने पैरों पर खड़ी होकर समाज में सम्मानजनक जीवन जी सकें। स्वास्थ्य विभाग से समन्वय स्थापित कर नियमित स्वास्थ्य परीक्षण और टीकाकरण की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए गए।

  इस अवसर पर अधिकारियों ने किशोरियों से संवाद भी किया और उनकी आवश्यकताओं एवं सुझावों को ध्यानपूर्वक सुना। उन्होंने आश्वासन दिया कि उनकी हर उचित आवश्यकता पर गंभीरता से विचार कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। निरीक्षण के के दौरान अपर जिला एवम सत्र न्यायाधीश/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कृष्ण चंद्र सिंह, जिला प्रोबेशन अधिकारी सूरज सिंह सहित महिला कल्याण विभाग एवं अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

0 Response to "जिला न्यायाधीश व जिलाधिकारी ने राजकीय सम्प्रेषण गृह किशोरी एवं राजकीय विशेष गृह किशोरी का किया निरीक्षण अधिकारियों को बालिकाओं की सुरक्षा के दिए निर्देश "

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article