-->
दुःखों का पहाड़ : हेमबती मौर्य के परिवार पर दोहरी मार

दुःखों का पहाड़ : हेमबती मौर्य के परिवार पर दोहरी मार



 रिपोर्ट - रजत डे ब्यूरो चीफ बस्तर

बस्तर। बस्तर ब्लाक के ग्राम पंचायत मधोता 02 में लगातार बारिश के कारण खैरगुड़ा वार्ड क्रमांक 08 निवासी हेमबती मौर्य का कच्चा मकान मंगलवार रात भरभराकर गिर गया। गनीमत रही कि घटना के वक्त हेमबती, उनकी बेटी और बेटा घर के बाहर थे, जिससे बड़ा हादसा टल गया। मकान गिरने से खाने-पीने का सारा सामान मलबे में दब गया, जिससे परिवार को भारी आर्थिक नुकसान हुआ है। 

हेमबती मौर्य के परिवार के लिए यह घटना एक और बड़ा झटका है, क्योंकि एक दिन पहले सोमवार को ही उनके पति दामु राम मौर्य का निधन हो गया था। अब परिवार एक छोटे से कमरे में रहने को मजबूर है, लेकिन आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण वे नया मकान नहीं बना पा रहे हैं।

वार्ड पंच ने तुरंत हल्का पटवारी को जानकारी दी और पीड़ित परिवार की मदद के लिए आवश्यक कार्रवाई करने का अनुरोध किया। वार्ड पंच गोमती ठाकुर ने प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द प्रशासन पीड़ित परिवार को राहत सामग्री और आर्थिक सहायता प्रदान करें।

0 Response to "दुःखों का पहाड़ : हेमबती मौर्य के परिवार पर दोहरी मार"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article