
सडक हादसे मे अधेड महिला की मौत।
सोमवार, 25 अगस्त 2025
Comment
रिपोर्ट • जिलेदार मौर्य
बलरामपुर के थाना महराजगंज तराई अन्तर्गत सोमवार शाम महराजगंज तराई - महमूदनगर मार्ग पर जहानडीह गांव के पास ट्रैक्टर.टैंकर के चपेट मे आने से अधेड महिला गंभीर रूप से घायल हो गई।स्थानीय पुलिस की सहयोग से घायल महिला को एंबुलेंस द्वारा जिला चिकित्सालय भेजा गया जहां रास्ते मे मृत्यु हो गई।आसाराम वर्मा निवासी शिवानगर ने बताया कि वह अपनी मां लखपता उम्र करीब 60 वर्ष को लेकर बाइक से अपने गांव से हर्रैया बाजार अपने रिश्तेदार के यहां जा रहे थे।अचानक जहांनडीह गांव के पास पानी से भरा टैंकर जा रहा था। उसकी चपेट में आने से उनकी माता गंभीर रूप से घायल हो गई। और बलरामपुर ले जाते समय रास्ते मे मौत हो गई।
थाना अध्यक्ष अखिलेश कुमार पांडे ने बताया कि पीड़ित की तरफ से तहरीर नहीं मिली है तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।
0 Response to "सडक हादसे मे अधेड महिला की मौत।"
एक टिप्पणी भेजें