पूर्णागिरि पर पूजन भंडारा करने के लिए देवी भक्तों का दल हुआ रवाना
रिपोर्ट .. स्थानीय संपादक मोहम्मद इलियास
पलिया कलां (खीरी) माता पूर्णागिरि धाम में विगत 16 वर्षों की भांति इस बार भी पूजन- अर्चन कर 10 दिवसीय भंडारा करने के लिए नगर के आध्यात्मिक श्रीकुल सेवा आश्रम से देवी भक्तों का दल आज रवाना हुआ।पूर्णागिरि धाम जाने से पूर्व देवी भक्तों तथा आचार्यों ने आश्रम की श्री पीठ में स्थित देवी की विधिवत पूजा की और संस्थापक आचार्य गोविंद माधव मिश्र से चंदन -तिलक लगवाकर, माला पहन, पगड़ी बंधवा आशीर्वाद प्राप्त किया। जाने वाले प्रमुख लोगों में संस्था के मंत्री व व्यवस्थापक कृष्ण कुमार गोपी, आचार्य अतुलेंद्र शुक्ल, आचार्य सोमेश माधव मिश्र, आचार्य राघव,पंडित मनीष अवस्थी तथा भंडारा प्रसाद बनाने वाले कारीगर अमित कुमार एवं उनकी पूरी टीम शामिल रही। श्रीकुल आश्रम से ढोल- नगाड़ों के साथ निकले देवी भक्तों ने नगर की पुरानी बाजार स्थित हनुमान मठिया एवं मेला सिंह चौराहे पर स्थित शिव मंदिर आदि में पहुंच पहले मत्था टेका और वहां के पंडित पुजारियों से आशीर्वाद ले विभिन्न वाहनों से रवाना हुए। इस बीच श्रीकुल सेवा संस्थान के अध्यक्ष शांति स्वरूप शुक्ला, उपाध्यक्ष गगन मिश्रा, संरक्षक रामचंद्र शुक्ल, प्रचार व्यवस्थापक विश्वकांत त्रिपाठी, कल्याण प्रसाद अग्रवाल , धनेंद्र शुक्ला,रमेश चंद्र गुप्ता ,नारायण जिंदल, ईशान गुप्ता, मोतीलाल, अभिषेक माधव मिश्र आदि मौजूद रहे।
0 Response to "पूर्णागिरि पर पूजन भंडारा करने के लिए देवी भक्तों का दल हुआ रवाना"
एक टिप्पणी भेजें