-->
मछली पकड़ने गए युवक पर मगरमच्छ ने किया हमला

मछली पकड़ने गए युवक पर मगरमच्छ ने किया हमला


रिपोर्ट • स्थानीय संपादक मोहम्मद इलियास 

कफारा खीरी। थाना पढ़ुआ क्षेत्र अंतर्गत भागहार नदी में मंगलवार को उस समय अफ़रा-तफ़री मंच गई , जब मछली पकड़ रहें , अधेड़ व्यक्ति पर मगरमच्छ ने अचानक हमला कर दिया। यह दर्दनाक घटना ग्राम पंचायत बैरिया के रहने वाले 30 वर्षीय खगेश्वर जायसवाल के साथ घटी जो रोज की तरह भागहार नदी में मछली पकड़ने गए थे। ग्रामीणों के अनुसार, खगेश्वर जायसवाल पानी में जाल डालकर मछली पकड़ने में व्यस्त थे, तभी अचानक पानी के भीतर से एक मगरमच्छ ने उन पर हमला कर दिया।हमले में खगेश्वर जायसवाल का एक पैर और सीना बुरी तरह ज़ख़्मी हो गया। उनकी चीख सुनकर पास में मौजूद अन्य ग्रामीणों मौके पर पहुंचे और लाठी डंडों की मदद से मगरमच्छ से छुड़ाया। ग्रामीणों की तत्परता और साहस की वज़ह से खगेश्वर की जान बच पाई। घटना के बाद से पूरे गांव में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है भागहार में पहले भी मगरमच्छ देखें जा चुके हैं।

0 Response to "मछली पकड़ने गए युवक पर मगरमच्छ ने किया हमला"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article