-->
रक्षाबंधन में वापस घर लौट रही युवती रहस्यमय ढंग से ट्रेन से हुई गायब परिवारजनों ने की रेल पुलिस जीआरपी थाने में रिपोर्ट

रक्षाबंधन में वापस घर लौट रही युवती रहस्यमय ढंग से ट्रेन से हुई गायब परिवारजनों ने की रेल पुलिस जीआरपी थाने में रिपोर्ट


विवेक राज शक्तेल कटनी।
जिले के मंगलनगर निवासी इंदौर में सिविल जज की तैयारी कर रही 29 वर्षीय अर्चना तिवारी रहस्यमय परिस्थितियों में लापता हो गईं। 7 अगस्त की सुबह वह इंदौर से कटनी जाने के लिए नर्मदा एक्सप्रेस (बी-3 कोच, सीट-3) से निकलीं। भोपाल के रानी कमलापति स्टेशन तक देखी गईं, लेकिन इसके बाद ट्रेन में नहीं मिलीं। उमरिया स्टेशन पर उनका बैग मिला, पर वह खुद गायब थीं। आखिरी बार सुबह 10:15 बजे परिवार से बात हुई थी, तब ट्रेन भोपाल के पास थी। मोबाइल बंद है, सीसीटीवी फुटेज भी नहीं मिला। जीआरपी ने लापता रिपोर्ट दर्ज कर पूरे रूट पर तलाश शुरू कर दी है।

0 Response to "रक्षाबंधन में वापस घर लौट रही युवती रहस्यमय ढंग से ट्रेन से हुई गायब परिवारजनों ने की रेल पुलिस जीआरपी थाने में रिपोर्ट"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article