-->
सराफा बाजार के दर्जनों सुनारों का सोना लेकर फरार हुआ ठगी का आरोपी अंशुल पुलिस गिरफ्त में, जल्द उठ सकता है पूरे मामले से पर्दा, खड़कपुर में गिरफ्तार होने की चर्चा

सराफा बाजार के दर्जनों सुनारों का सोना लेकर फरार हुआ ठगी का आरोपी अंशुल पुलिस गिरफ्त में, जल्द उठ सकता है पूरे मामले से पर्दा, खड़कपुर में गिरफ्तार होने की चर्चा


विवेक राज शक्तेल कटनी।
विगत 30 जुलाई से कटनी के दो दर्जन से अधिक स्वर्ण व्यापारियों का 4 करोड़ से ज्यादा का सोना लेकर रफू चक्कर हुए अंशुल सोनी को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस के द्वारा जिले में खलबली मचाने वाले इस मामले के मुख्य आरोपी अंशुल को गिरफ्तार करने के बाद उसे कटनी लाकर पूरे मामले का पर्दाफाश करने के प्रयास किया जा रहे हैं। चर्चा तो यह भी सामने आई है की ठगी के मामले के प्रमुख आरोपी अंशुल सोनी को कटनी पुलिस ने खड़गपुर से गिरफ्तार किया है। पुलिस उसे कटनी ले आई है तथा पूछताछ कर रही है। पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा एवं कोतवाली टीआई अजय सिंह ने गिरफ्तारी की पुष्टि की है। उल्लेखनीय है कि न्याय के लिए संघर्ष तेज करते हुए सराफा व्यापारियों ने कल बड़ी संख्या में एकत्रित होकर पुलिस कप्तान अभिनय विश्वकर्मा से मुलाकात की थी। सराफा एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष राजा सराफ ने एसपी के सामने बिंदुवार सारे तथ्य रखे। एसपी ने आश्वासन दिया था कि जल्द से जल्द आरोपी अंशुल सोनी का पता लगा लिया जाएगा। इस बीच इस पूरे घटनाक्रम में सारी प्रक्रिया को संचालित करने के लिए 11 वरिष्ठ सदस्यों की एक टीम बना दी गई। अंततः आज पुलिस ने अंशुल को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त कर ली है।सराफा कारोबारियों को बड़ी चपत लगाने वाले इस मामले के सामने आने के बाद से सराफा बाजार का माहौल बिगड़ा हुआ था। कारोबारी एसोसिएशन को लेकर दो भागों में बंट गए। दोनों की ओर से अपने अपने कार्यवाहक अध्यक्ष भी घोषित कर लिए जाने के बाद टकराव और अधिक बढ़ रहा था, लेकिन सराफा एसोसिएशन संगठन के प्रदेश अध्यक्ष राजा सराफ ने कटनी आकर बिगड़े माहौल को संभालते हुए बीच का रास्ता निकाला और 11 वरिष्ठ सदस्यों की एक टीम बना दी। इस टीम में सुदर्शन सोनी, विष्णु प्रसाद सोनी, सुरेश सोनी, भगवानदास सोनी, विजय सोनी, हरभजनलाल सोनी, राजेंद्र सोनी, सुरेन्द्र सोनी, सुनील सोनी, विपिन सोनी और अशोक अग्रवाल शामिल किए गए हैं। समिति के सदस्यों ने तमाम सराफा कारोबारियों की बैठक में आगामी योजना पर बातचीत की और इसके बाद पुलिस अधीक्षक को एसपी कार्यालय जाकर इस मामले का ज्ञापन सौंपा था। इसके पहले सराफा कारोबारियों ने श्रीराम ज्वेलर्स के संचालक आशीष सोनी को एसोसिएशन का कार्यवाहक अध्यक्ष बनाकर न्याय की लड़ाई तेज कर दी थी। आपको बता दे की जलपा वार्ड निवासी 37 वर्षीय अंशुल सोनी पिता ओम प्रकाश सोनी विगत 30 जनवरी को कटनी सहित सतना, जबलपुर के दो दर्जन से अधिक स्वर्ण व्यापारियों का सोना लेकर रफू चक्कर हो गया था। अंशुल की गिरफ्तारी हो जाने के बाद सोने की इस ठगी की पूरी कहानी सामने आ सकेगी।

इनका कहना है

इस मामले में बातचीत करते हुए पुलिस अधीक्षक अभिनव विश्वकर्मा ने कहा कि अंशुल को कटनी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है पूछताछ एवं पूरी कार्यवाही होने के बाद ही इस घटनाक्रम से जुड़े सारे तथ्य सामने आ पाएंगे।

0 Response to "सराफा बाजार के दर्जनों सुनारों का सोना लेकर फरार हुआ ठगी का आरोपी अंशुल पुलिस गिरफ्त में, जल्द उठ सकता है पूरे मामले से पर्दा, खड़कपुर में गिरफ्तार होने की चर्चा"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article