आईसीपी पर मारवाड़ी महिला सम्मेलन रक्सौल इकाई ने मनाया रक्षाबंधन उत्सव.
निखिल राज स्टेट मीडिया प्रभारी बिहार
रक्सौल: रक्षाबंधन के अवसर पर भारत भूमि पत्तन प्राधिकरण रक्सौल में अखिल भारतीय मारवाड़ी़ महिला सम्मेलन रक्सौल शाखा द्वारा हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी रक्षाबंधन उत्सव हर्षोल्लास से मनाया गया। इस उत्सव में मारवाड़ी महिला सम्मेलन की अध्यक्षा श्रीमती सोनू काबरा के नेतृत्व सदस्यों ने आईसीपी प्रबंधक #राजीव रंजन कुमार एवं वहां कार्यरत पदाधिकारियों व एस.एस.बी.जवानों , फायर ब्रिगेड के पदाधिकारियों एवं जवानों को रक्षासूत्र बाँध लम्बी उम्र की कामना की । कार्यक्रम में महिलाओं ने सबों को तिलक लगा उनकी कलाइयों पर राखी बाँध आरती उतारी और उनकी सुरक्षा एवं कल्याण की कामना की । इस मौके पर मारवाड़ी सम्मेलन की अध्यक्षा श्रीमती सोनू काबरा ने कहा कि अखिल भारतीय मारवाड़ी़ महिला सम्मेलन रक्सौल शाखा की सभी सदस्य प्रतिवर्ष आईसीपी में रक्षाबंधन उत्सव कार्यक्रम का उद्देश्य यहां कार्यरत सभी लोगों एवं से एस. एस .बी. जवानों के साथ एकजुटता और उनके प्रति सम्मान व्यक्त करने का एक तरीका है। साथ ही यहां कार्यरत सूदूर प्रदेशो से आए भाइयों को अपनी बहनों की कमी महसूस न हो इसके लिए रक्षाबंधन उत्सव मनाया जाता है।
वहीं आईसीपी प्रबंधक राजीव रंजन कुमार ने मारवाड़ी महिला सम्मेलन की सभी सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आज रक्षाबंधन के पावन अवसर पर अपनी कलाइयों पर रक्षासूत्र बँधवा कर अपार हर्ष की अनुभूति हुई है तथा आप लोगों ने हमें अपनी बहनों की कमी महसूस नहीं होने दी ।
इस मौके पर अध्यक्ष सोनू काबरा, सचिव संगीता अग्रवाल, प्रांतीय बाल विकास प्रमुख वीणा गोयल, उपाध्यक्ष अनुजा अग्रवाल, सहसचिव रचना रुंगटा, सारिका अग्रवाल मधु अग्रवाल ,शिखा रंजन, अनुराधा शर्मा आदि उपस्थित रहीं।


0 Response to "आईसीपी पर मारवाड़ी महिला सम्मेलन रक्सौल इकाई ने मनाया रक्षाबंधन उत्सव."
एक टिप्पणी भेजें