-->
हाइवे पर मिले डीजल चोर पेट्रोलिंग पार्टी ने दबोचा, माधवनगर क्षेत्र की घटना

हाइवे पर मिले डीजल चोर पेट्रोलिंग पार्टी ने दबोचा, माधवनगर क्षेत्र की घटना



विवेक राज शक्तेल कटनी। पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ संतोष डेहरिया एवं नगर पुलिस अधीक्षक नेहा पच्चीसिया के मार्गदर्शन में तथा माधव नगर थाना प्रभारी अभिषेक चौबे ने नेतृत्व में पुलिस को महत्वपूर्ण सफलता मिली है। दिनांक 08/08/2025 को हाइवे पेट्रोलिंग के दौरानं पुलिस ने डीजल चोरो को गिरफ्तार किया है। उक्त प्रकरण में माधवनगर पुलिस द्वारा आऱोपी रघुवीर कोल पिता राममनोहर कोल उम्र 24 साल निवासी चाँदपुर थाना चंदिया जिला उमरिया,प्रवेश राज कोल पिता राममनोहर कोल उम्र 21 साल निवासी चाँदपुर उमरिया,संजीत उर्फ शनि कोल पिता देवीदीन कोल उम्र 24 साल निवासी चाँदपुर जिला उमरिया को गिरफ्तार किया है। आरोपियो ने पूछताछ में बताया कि दिनांक 08/08/25 को रात मे अपनी कार मे डिब्बे एवं पाईप रखकर अपने साथीयो के साथ मिलकर वर्ना कार मे डीजल चोरी करने के लिये कटनी तरफ आये थे जो पीरबाबा बायपास कटनी के पास एक 12 चका ट्रक एवं जेसीबी रोड किनारे अंधेरे मे खडी देखे तो अपनी वर्ना कार को 12 चका ट्रक से सटाकर खडी कर दिया और लोहे की राड से डीजल बाक्स का ताला तोडा तथा पाईप निकालकर गाडी की डिग्गी मे रखे डिब्बो मे लगा दिया तभी पुलिस की गाड़ी आ जाने से हम लोग वहाँ से अपनी कार मे जबलपुर तरफ भाग रहे थे कि एक ढाबे के सामने पुलिस वालो ने हमारी कार को रोक लिया और हम पकड़े गये। आरोपियो द्वारा कुछ दिनो पहले ग्राम मझगवां कोयला प्लांट के सामने एवं दाल मिल के पास लमतरा मे भी इसी कार से डीजल चोरी किया था। आऱोपी के पास से वर्ना कार क्रमांक 20 सीजी 1348, डीजल के डिब्बे, पाईप एवं लोहे की राड जप्त की गई है। आरोपियो से पूछताछ जारी है और भी गटनाओ के खुलासा होने की संभावना है। इस महत्वपूर्ण कार्यवाही में उनि दिनेश करोसिया, उनि राजकुमार झारिया (यातायात), प्रआर 536 अखिलेश दीक्षित, आर आकाश रावत, आर. चालक सत्येन्द्र ठाकुर पुलिस लाइन की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

0 Response to "हाइवे पर मिले डीजल चोर पेट्रोलिंग पार्टी ने दबोचा, माधवनगर क्षेत्र की घटना"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article