-->
ट्रांसपोर्ट व्यवसायी के घर में हुई लाखों की चोरी का कोतवाली पुलिस ने किया खुलासा

ट्रांसपोर्ट व्यवसायी के घर में हुई लाखों की चोरी का कोतवाली पुलिस ने किया खुलासा



पकड़े गए आरोपियों ने पहले रैकी की, फिर गांधीगंज में सूने घर को बनाया था निशाना

 दिनांक 19 अगस्त 2025 को फरियादी अनिल जैन निवासी गांधीगंज कटनी द्वारा थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट की गई कि वे दिनांक 17.08.2025 को पूरे परिवार के साथ घर में ताला डालकर रिश्तेदारी में सागर गए हुए थे। जो दिनांक 19.08.2025 को घर का ताला टूटा होने की सूचना मिलने पर कटनी पहुंचकर घर आकर देखा तो, घर का पूरा सामान बिखरा हुआ था और घर में रखे सोने चांदी के जेबर व नगद रकम कोई अज्ञात चोर चोरी करके ले गया है। फरियादी की रिपोर्ट पर अप.क्र. 751/25 धारा 305ए, 331(4) बीएनएस का अज्ञात आरोपी के विरूद्ध पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना में लिया गया। घटना के संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया। 

  वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में मौके पर फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट टीम, डॉग स्कॉड व सायबर टीम के द्वारा साक्ष्य एकत्रित किए गए। अज्ञात आरोपियों की पता तलाश हेतु अलग-अलग टीमें बनाकर घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीव्ही कैमरों का सूक्ष्मता से अध्ययन करने हेतु निर्देशित किया गया। 04 टीमों के द्वारा पूरे क्षेत्र के सीसीटीव्ही कैमरों का गहन अध्ययन किया गया। जिसमें 02 संदिग्ध व्यक्तिय घटनास्थल के आसपास रैकी करते हुए पाए गए। मोहल्ले के लोगों से भी संदिग्धों के बारे में पूछताछ करने पर सीसीटीव्ही फुटेज में दिख रहे हुलिए के व्यक्तियों के द्वारा घटना के 01 दिन पूर्व मोहल्ले में घूमना फिरना बताया गया। इन्ही कड़ियों को जोड़ते हुए बाजार में लगे कैमरों को चैक किया गया जो उक्त संदेही शहर के बीचोंबीच सिल्वर टॉकीज के पास एक होटल में रूकने की जानकारी प्राप्त हुई। जो उक्त होटल में जाकर होटल स्टाफ से पूछताछ कर रिकार्ड व सीसीटीव्ही फुटेज चैक किए गए। पूछताछ पर तीन व्यक्ति जो दिनांक 17.08.2025 को होटल में आकर रूके थे और दिनांक 19.08.2025 के सुबह करीब 05.30 बजे होटल से चले गए थे। पुलिस टीमों के द्वारा सायबर सेल की मदद व मुखबिर तंत्र की मदद से संदेहियों के बारे में जानकारी एकत्रित करते हुए तीनों संदेहियों के सागर तरफ जाने की सूचना प्राप्त हुई जो तत्काल टीमों को जिला सागर रवाना किया गया। 

 कोतवाली पुलिस की तत्परता से 02 संदेही सागर में कछियाना मोहल्ला थाना केंट में मिले जिनसे उनका नाम व पता पूछने पर अपना नाम राजेश विश्वकर्मा नि. कछियाना मोहल्ला जिला सागर एवं देवी लड़िया निवासी केवलारी थाना केसली जिला सागर का होना बताए। घटना के संबंध में पूछताछ करने पर कटनी के गांधीगंज में सूने घर में चोरी की घटना करना स्वीकार किए और चोरी की गई नगद रकम में से अपने साथी सुरेन्द्र लाल अहिरवार नि. नया बाजार थाना कोतवाली जिला दमोह को देना तथा सोना-चांदी के कुछ आभूषण सुनार शुभम उर्फ गोलू सोनी निवासी सदर केंट को बेचना बताए। जो आरोपी शुभम उर्फ गोलू सोनी को उसके घर से व सुरेन्द्र लाल अहिरवार को रेल्वे स्टेशन सागर से गिरफ्तार किया गया। आरोपी राजेश विश्वकर्मा ने पूछताछ में बताया कि मेरे पास जो बचा हुआ पैसा व सोने चांदी के जेबर थे उन्हें अपनी पत्नि अर्चना विश्वकर्मा व लड़के को दे दिया है। मेरी पत्नि व लड़का चोरी का पैसा व जेबरात लेकर बिना बताए घर से भाग गए है। मामले में चारों आरोपियों के कब्जे से सोने चांदी के जेबर व नगदी जप्त किए गए है। चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर कटनी लाया गया एवं आरोपियों को माननीय न्यायालय पेश कर पुलिस रिमाण्ड में लेकर पूछताछ की जा रही है।

0 Response to "ट्रांसपोर्ट व्यवसायी के घर में हुई लाखों की चोरी का कोतवाली पुलिस ने किया खुलासा"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article