39वीं वाहिनी, एसएसबी व पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में नेपाली युवक ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार
पलिया/लखीमपुर खीरी, 26 अगस्त
दिनांक 26.08.2025 को 39वीं वाहिनी, सशस्त्र सीमा बल की सीमा चौकी बनकटी एवं पुलिस स्टेशन गौरीफंटा द्वारा सीमा चौकी बनकटी के कार्यक्षेत्र में संयुक्त सर्च अभियान किया गया I इस अभियान के दौरान कार्रवाई करते हुए एक नेपाली युवक को नशीले पदार्थ ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार किया गया I समय लगभग 5:30 बजे सीमा चौकी बनकटी के कार्यक्षेत्र में फारेस्ट बैरियर के पास, सीमा स्तम्भ संख्या 748 से लगभग 2 किलोमीटर अन्दर भारतीय क्षेत्र में संयुक्त सर्च अभियान के दौरान एक युवक को रोका गया । पूछताछ में उसने अपना नाम कमलेश राणा (21 वर्ष), पुत्र आशाराम राणा, निवासी ग्राम मटियारी, वार्ड संख्या-06, धनगढ़ी, थाना जीपरका, जिला कैलाली, सुदूर पश्चिम, नेपाल बताया । उसके बाद उक्त व्यक्ति की तलाशी ली गई I तलाशी के दौरान उसके पास से 9.72 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद की गई । प्रारम्भिक पूछताछ में अभियुक्त ने स्वीकार किया कि वह भारत से ब्राउन शुगर नेपाल ले जाकर वहाँ ऊँचे दामों पर बेचता है । विधिक कार्यवाही पूर्ण करने के उपरान्त बरामद नशीला पदार्थ एवं अभियुक्त को थाना गौरीफंटा के सुपुर्द कर दिया गया ।
UPN TV मनोज प्रजापति की खास रिपोर्ट
0 Response to "39वीं वाहिनी, एसएसबी व पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में नेपाली युवक ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार"
एक टिप्पणी भेजें