गोल्डन फ्लावर स्कूल में आयोजित किया गया अलंकरण समारोह (इन्वेस्टीचर सेरिमनी )
शुक्रवार, 22 अगस्त 2025
Comment
संपूर्णा नगर रोड पर स्थित गोल्डन फ्लावर सीनियर सेकेंडरी स्कूल में अलंकरण समारोह का आयोजन किया गया। प्रोग्राम का शुभारंभ बी एच एल पलिया के वाइस प्रेसिडेंट ओ. पी. चौहान , साबी चौहान , डॉ पुष्पा अग्रवाल , मुख्य अधीक्षक पलिया सी एच सी डॉ अजीत सिंह तथा स्कूल के प्रबंधक जसमेल सिंह मांगट , प्रबंधिका हरदीप कौर एवं उप प्रबंधक अमनप्रीत सिंह मांगट , उप प्रबंधिका रमनजीत कौर तथा प्रधानाध्यापक श्याम महेंद्रु , उप प्रधानाध्यापक फैजान शमशी द्वारा दीप प्रज्वलित कर प्रोग्राम का शुभारंभ किया गया । जिसमें सीनियर वर्ग हेड बॉय अर्नव शुक्ला , हेड गर्ल ग्रिशा दत्त , वॉइस हेड बॉय धर्म प्रताप सिंह, वॉइस हेड गर्ल दामिनी गुप्ता तथा जूनियर वर्ग हेड बॉय आरुष गंगवार , हेड गर्ल एकमजोत कौर , वाइस हेड बॉय तेजस चंदेल , वाइस हेड गर्ल वंशिका कोहली को बैच देकर सम्मानित किया गया । स्कूल के प्रधानाध्यापक श्याम महेंद्रू द्वारा बच्चों को शपथ दिलाई गई तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई । प्रोग्राम का सफल संचालन पारुल गुप्ता तथा महक ग्रोवर द्वारा किया गया।
UPN.TV से मंडल मीडिया इचार्ज लखनऊ कमलेश कुमार

0 Response to "गोल्डन फ्लावर स्कूल में आयोजित किया गया अलंकरण समारोह (इन्वेस्टीचर सेरिमनी ) "
एक टिप्पणी भेजें